Advertisement

IND VS AUS: पहली पारी के हीरो लियोन रहे खाली हाथ

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली.

नाथन लियोन नाथन लियोन
विश्व मोहन मिश्र
  • ,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बंगलुरु टेस्ट के पहले ही दिन सुर्खियां बटोरने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत की दूसरी पारी में अब तक खाली हाथ हैं. तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से कंगारू गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. इसी का नतीजा है कि लियोन भारत की इस पारी में अपने विकेट का खाता भी नहीं खोल पाए हैं. देखिए ये आंकड़े-

Advertisement

नाथन लियोन : पहली पारी 22.2 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट

दूसरी पारी में अब तक 27 ओवर की गेंदबाजी में 69 रन देकर एक भी विकेट नहीं

मौजूदा सीरीज में पहली बार

-बंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र के 32 ओवर में 91 रन बने, लेकिन एक भी विकेट नहीं गिरा. मौजूदा सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सेशन में विकेट न गिरा हो.

- चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के बीच अब तक 93 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. जो इस सीरीज में किसी भी विकेट के लिए बड़ी साझेदारी है. पुणे टेस्ट में डेविड वॉर्नर और मैन रेनशॉ ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े थे.

-सीरीज में पहली बार भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इससे पहले वह 189, 107, 105 रन पर सिमट चुका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement