Advertisement

मेरठ: निर्दलीय पार्षद की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

मेरठ के कोतवाली इलाके में निर्दलीय पार्षद आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुरानी रंजिश में हुई इस वारदात में पार्षद का एक साथी शहजाद भी घायल हो गया है. वारदात के वक्त पार्षद एक सैलून में शेविंग करा रहा था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.

निर्दलीय पार्षद आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या निर्दलीय पार्षद आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • मेरठ,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

मेरठ के कोतवाली इलाके में निर्दलीय पार्षद आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुरानी रंजिश में हुई इस वारदात में पार्षद का एक साथी शहजाद भी घायल हो गया है. वारदात के वक्त पार्षद एक सैलून में शेविंग करा रहा था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक, शहर के इम्लियान इलाके में निर्दलीय पार्षद आरिफ गाजी एक सैलून में शेविंग करा रहे थे. तभी बाइक सवार कुछ बदमाश वहां आए और फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने आरिफ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इस वारदात को गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है. मृतक का भतीजा सलमान भी बड़ा क्रिमिनल बताया जा रहा है.

 

इस वारदात के बाद आरिफ और उनके एक साथी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाजे के दौरान आरिफ की मौत हो गई, जबकि शहजाद की हालत गंभीर बनी हुई. इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. सूचना मिलेत ही एसएसपी मंजिल सैनी के नेतृत्व में पुलिस बल ने तैनात हो गया. पुलिस कातिलों की तलाश में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement