Advertisement

BJP दफ्तरों को निशाना बना सकते हैं आतंकी, नौसैनिक ठिकाने भी निशाने पर

सुरक्षा एजेंसियों ने 26/11 जैसे आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है. अलर्ट जारी किया गया है कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी के दफ्तरों को भी निशाना बना सकते हैं.

Delhi Delhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

सुरक्षा एजेंसियों ने 26/11 जैसे आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है. अलर्ट जारी किया गया है कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी के दफ्तरों को भी निशाना बना सकते हैं.

पैरा ग्लाइडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं आतंकी
गृह मंत्रालय ने यह भी आगाह किया है कि आतंकवादी हमला करने के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं और हमले के लिए पैरा ग्लाइडरों का प्रयोग भी हो सकता है. मंत्रालय ने सुरक्षा बलों से कहा है कि वे ऐसे किसी गड़बड़ी के प्रयास और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले गणमान्य लोगों को निशाना बनाने वाले ऐसे किसी प्रयास को लेकर सतर्क रहें.

Advertisement

यहां भी है खतरा
एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल में गुरदासपुर में आतंकवादी हमला , 2013 में नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को निशाना बनाते हुए पटना में किये गए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों सहित विभिन्न आतंकवादी घटनाओं से यह संकेत मिलता है कि खतरा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों तथा उनके भारतीय संबद्ध संगठनों जैसे इंडियन मुजाहिदीन एवं पूर्व सिमी सदस्यों से उत्पन्न होता है जिसके निशाने पर संभावित रूप से लोटस टेंपल, नोएडा स्थित मॉल, मेट्रो स्टेशनों, लाल किला एवं राजनीतिक हस्ती रहते हैं.

सभी बलों और राज्य पुलिस को भेजे गए पत्र में मंत्रालय ने 16 अप्रैल के उस इनपुट का उल्लेख किया है जिसमें कहा गया था कि ‘अलकायदा इन द इंडियन सब कॉन्टिनेंट’ भारत के खिलाफ उसके नौसैनिक ठिकानों पर हमले की योजना बनाने में सक्रिय रूप से लिप्त है. इसके साथ ही असुरक्षित तटीय स्थल संभावित रूप से उनके निशाने पर हैं.

Advertisement

नौसैनिक ठ‍िकाने भी निशाने पर
मंत्रालय ने पत्र में कहा है, ‘इस संबंध में कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसैनिक कमान (आईएनएस वेंदुरथी), मुंबई स्थित पश्चिमी नौसैनिक कमान और करवार स्थित नौसैनिक ठिकाने (आईएनएस कदंबा) को निशाना बनाया जा सकता है.’ गुजरात को भी निशाना बनाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement