Advertisement

गोरखपुर हादसे पर बोले PM- बच्चों की मौत दुखद, संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से चुप्पी चोड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि ये काफी संवेदनशील मामला है. हमे संवेदनशील होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है.

आजादी की 70वीं वर्षगांठ आजादी की 70वीं वर्षगांठ
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से चुप्पी चोड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि ये काफी संवेदनशील मामला है. हमे संवेदनशील होकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने थी सवेंदना व्यक्त

घटना के बाद पीएमओ से ट्वीट किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर नजर बनाए हुए है. मोदी ने पीड़ितों के प्रति सवेंदना व्यक्त की थी.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान

वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर हादसा एक प्रकार की गलती थी, जिसकी जांच चल रही है. जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए.

कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुए हादसे

अमित शाह ने कहा कि सरकार की मंशा सिर्फ गरीबों की मदद करने की है. साथ ही उन्होंने कहा ''इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ, कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुए.'

ये थी पूरी घटना

गोरखपुर में अस्पताल में कथित ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौतें हुई हैं, हालांकि सरकार बिना जांच किए इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. सीएम योगी ने अस्पताल के प्रिसिंपल राजीव मिश्रा और सुपरिटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर कफील खान को पद हटा दिया गया है. साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी इस मामले की जांच करेगी. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में लगभग 70 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement