Advertisement

इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया दम, क्वाडरेंगुलर सीरीज पर लगातार तीसरी बार जमाया कब्जा

मनीष पांडे की इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही क्वाडरेंगुलर सीरीज जीत ली है. रविवार को मैके में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए को 57 रन से शिकस्त दी. भारत की जीत के हीरो रहे ओपनर मनदीप सिंह, उन्होंने 108 गेंद पर 95 रन की पारी खेली, कप्तान मनीष पांडे ने 71 गेंदों पर 61 रन बनाए और लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने 34 रन देकर चार विकेट झटके.

मनीष पांडे, कप्तान, इंडिया ए मनीष पांडे, कप्तान, इंडिया ए
अतीत शर्मा/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

मनीष पांडे की इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही क्वाडरेंगुलर सीरीज जीत ली है. रविवार को मैके में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए को 57 रन से शिकस्त दी. भारत की जीत के हीरो रहे ओपनर मनदीप सिंह, उन्होंने 108 गेंद पर 95 रन की पारी खेली, कप्तान मनीष पांडे ने 71 गेंदों पर 61 रन बनाए और लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने 34 रन देकर चार विकेट झटके.

Advertisement

मनदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंडिया ए ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं था. मनदीप और कप्तान पांडे के अलावा श्रेयस अय्यर ने 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ए टीम की हार
वहीं 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 44.5 ओवर में 209 रन पर सिमट गई. कप्तान पीटर हैंडसकॉम्ब (43) और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट (34) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन चाहल की शानदार गेंदबाजी के आगे उनकी एक नहीं चली.

इंडिया ए ने लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट जीता
ये लगातार तीसरी बार है जब इंडिया ए ने ये टूर्नामेंट जीता है और भारतीय टीम के लिए खुशी की बात ये है कि तीनों बार उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ए को मात दी है. कप्तान मनीष पांडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने सात पारी में 359 रन बनाए. इंडिया ए के कोच भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement