Advertisement

इस खास 'सेंचुरी' के साथ सचिन के क्लब में शामिल हुए धोनी

धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 फिफ्टी वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए.

धोनी धोनी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

टीम इंडिया को मुश्किल से उबारने के लिए रविवार को जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर कदम रखा पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे. उस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 64 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुसीबत में थी. धोनी ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. मुश्किल हालात में 36 साल के धोनी ने 79 रनों की पारी खेली. यह उनका वनडे में 66वां अर्धशतक रहा. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर यह उनकी 100वीं फिफ्टी रही (टेस्ट में 33, वनडे में 66 और टी-20 इंटरनेशनल में 1).

Advertisement

इसके साथ ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 फिफ्टी वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इस आंकड़े को छुआ है. वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें बल्लेबाज हैं.

100 इंटरनेशनल फिफ्टी के क्लब में शामिल बल्लेबाज (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल)

1. सचिन तेंदुलकर, 664 मैच, 782 पारी, 164 फिफ्टी

2. कुमार संगकारा, 594 मैच, 666 पारी, 153 फिफ्टी

3. जैक कैलिस, 519 मैच, 617 पारी, 149 फिफ्टी

4. रिकी पोटिंग, 560 मैच, 668 पारी, 146 फिफ्टी

5. राहुल द्रविड़, 509 मैच, 605 पारी, 146 फिफ्टी

6.महेला जयवर्धने, 652 मैच, 725 पारी, 136 फिफ्टी

7. इंजमाम उल हक, 499 मैच, 551 पारी, 129 फिफ्टी

8. शिवनारायण चंद्रपॉल, 454 मैच, 553 पारी, 125 फिफ्टी

9. ब्रायन लारा 430 मैच, 521 पारी, 111 फिफ्टी

Advertisement

10. सौरव गांगुली, 424 मैच, 488 पारी, 107 फिफ्टी

11. सनथ जयसूर्या, 586 मैच, 651 पारी, 103 फिफ्टी

12. एबी डिविलियर्स, 404 मैच, 462 पारी, 102 फिफ्टी

13. एलन बॉर्डर, 429 मैच, 517 पारी, 102 फिफ्टी

14. एमएस धोनी, 470 मैच, 472 पारी, 100 फिफ्टी

सचिन ने ट्वीट कर माही को बधाई दी है. मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, 'महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक और सेंचुरी. इस बार स्टंप्स के सामने. 50 की सेंचुरी पर बधाई माही.' इससे पहले सचिन ने धोनी को वनडे में 100 स्टंप पूरा करने की भी बधाई दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement