Advertisement

तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

सेंट लूसिया में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए, तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है, और चार टेस्ट मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 237 रनों से जीता.

विराट कोहली और आर अश्विन विराट कोहली और आर अश्विन
अमित रायकवार/IANS
  • सेंट लूसिया,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सेंट लूसिया में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए, तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है, और चार टेस्ट मैच की सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 237 रनों से जीता. दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. पिछले 64 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में दो मैच जीते हों.

Advertisement

भारत की वेस्टइंडीज पर शानदार जीत
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने डेरेन सैमी मैदान पर वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में चारों खाने चित कर दिया. मैच के पांचवें दिन भारत ने मेजबान टीम के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए जेसन होल्डर की टीम 47.3 ओवरों में 108 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली. मेजबान टीम की ओर से दूसरी पारी में डारेन ब्रावो ने सर्वाधिक 59 रन बनाए.

अश्विन बने मैन ऑफ द मैच
इस जीत में भारतीय के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन का अहम योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली और तीन विकेट भी झटके. इस सीरीज में अश्विन का ये दूसरा टेस्ट शतक था. इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने 104 रन बनाए थे. टेस्ट मैच में साहा का पहला शतक है. दोनों बल्लेबाजों की इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 353 बनाने में कामयाब रही. वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 225 रन पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा पांच विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने झटके. चौथे और आखिरी टेस्ट मैच 18 से 22 अगस्त तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement