Advertisement

सीमा पर जासूसी करा रहा चीन, आसमान में दिखा अदृश्य होने वाला यंत्र

भारतीय सुरक्षा बलों ने हाल ही में अरुणाचल के माजा पोस्ट पर ऐसी उड़ती और चमकने वाली वस्तु देखी. ये अदृश्य होने वाला यंत्र 4-5 सेकंड के लिए आसमान में दिखता है.

 चीनी सेना (फोटो क्रेडिट-रॉयटर्स) चीनी सेना (फोटो क्रेडिट-रॉयटर्स)
सुरभि गुप्ता/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

डोकलाम विवाद के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत-चीन सरहद पर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश में उड़ने और चमकने वाले यंत्र से भारत की जासूसी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना भारत की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी हासिल करने के लिए इस तरह अदृश्य यंत्रों का सहारा ले रही है. 

Advertisement

गायब हो जाता है ये यंत्र

भारतीय सुरक्षा बलों ने हाल ही में अरुणाचल के माजा पोस्ट पर ऐसी उड़ती और चमकने वाली वस्तु देखी. ये अदृश्य होने वाला यंत्र 4-5 सेकंड के लिए आसमान में दिखता है.

सुरक्षाबलों ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट

भारतीय सुरक्षा बलों को अरुणाचल प्रदेश के माजा पोस्ट पर भारतीय सीमा से करीब 5 किलोमीटर अंदर तक ये अदृश्य होने वाला यंत्र दिखा. भारतीय सुरक्षा बलों ने केंद्र सरकार को इस अदृश्य होने वाले अन अनाइडेन्टिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को लेकर अपनी रिपोर्ट भेजी है.

इससे पहले खबर आई थी कि चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन ऑफ आर्मी (PLA) ने डोकलाम के पास के इलाके में फिर से अपनी हलचल शुरू कर दी है. केंद्र को सौंपी गई भारतीय सेना की रिपोर्ट में कहा गया कि डोकलाम के पास के सीमावर्ती इलाके में चीनी सेना की ओर से नई तरह की हलचल देखने को मिल रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों देशों की सीमा (LAC) पर नई तरह की सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement