Advertisement

भारत-चीन तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- दोनों देशों से कर रहे बातचीत, हालात मुश्किल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है. हम भारत और चीन दोनों से बात कर रहे हैं. उनके बीच वहां बड़ी समस्या हो गई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

  • हम भारत और चीन दोनों से बात कर रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप
  • भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई थी हिंसक झड़प

गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया. दोनों देशों के रिश्तों में आई तल्खी पर अमेरिका भी नजर बनाए हुए है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत और चीन से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत मुश्किल है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है. हम भारत और चीन दोनों से बात कर रहे हैं. उनके बीच वहां बड़ी समस्या हो गई है. उनके बीच झड़प हो रही है. हम देखेंगे कि क्या कर सकते हैं. हम कोशिश और उनकी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- चीन से तनाव के बीच अमेरिका देगा भारत को ये राहत, वापस मिल सकता है GSP दर्जा

बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले बीते माह भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता की पेशकश की थी. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. हालांकि, उनकी इस पेशकश को दोनों देशों ने ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन तनाव पर है अमेरिका की नजर, गलवान में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

बता दें कि जब से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है, तभी से ही अमेरिका लगातार इस घटना पर नज़र बनाए हुए है. बीते दिनों व्हाइट हाउस की ओर से भी इस मसले पर बयान जारी किया गया था और कहा था कि हमारी नज़र बनी हुई है और हम चाहते हैं कि जल्द मामला शांत हो.

गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस, ट्रेड वॉर समेत कई मसलों पर अमेरिका और चीन की तनी हुई है और एक तरह का कोल्ड वॉर चल रहा है. अमेरिका पुराने वक्त से भारत का सहयोगी रहा है, ऐसे में इस तनाव के माहौल में अमेरिका की ओर से लगातार भारत के पक्ष में बयान दिए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement