Advertisement

चीन विवाद पर केंद्र को मिला YSR कांग्रेस का साथ, CM जगन बोले- एकता दिखाने का समय

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों ने सर्वदलीय बैठक में संतोषजनक जवाब दिए. देश इस मुद्दे पर एकजुट है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (फाइल फोटोः पीटीआई) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (फाइल फोटोः पीटीआई)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • कहा- यह समय एकता प्रदर्शित करने का
  • सरकार बुद्धिमानी से निकाल लेगी हल

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है. दोनों देशों की सेनाएं सामने आमने-सामने खड़ी हैं. दोनों देशों ने हथियारों के साथ ही भारी मात्रा में सैनिकों की तैनाती कर दी है. 19 जून को सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को आधार बनाकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खूब सवाल दागे.

Advertisement

विपक्ष के सवालों से घिरी केंद्र सरकार को पीएम के बयान पर सफाई देनी पड़ी थी. अब मोदी सरकार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी का साथ मिला है. जगन ने ट्वीट कर सर्वदलीय बैठक को लेकर उत्पन्न विवाद पर चिंता जताई और कहा कि यह समय सेना के साथ एकता और मजबूती दिखाने का है. कमियां ढूंढने का नहीं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों ने सर्वदलीय बैठक में संतोषजनक जवाब दिए. देश इस मुद्दे पर एकजुट है और होना भी चाहिए. एकता से ताकत, बंटने से कमजोरी प्रदर्शित होगी. मुख्यमंत्री जगन ने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर पूरा समर्थन देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सरकार को अपेक्षित परिणाम मिलेंगे.

चीन विवाद पर राहुल गांधी ने फिर पीएम को घेरा, कहा- नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन रेड्डी ने कहा कि भारत आज अपने कूटनीतिक कौशल और दूरदर्शिता का उपयोग करते हुए दुनिया में आर्थिक और कूटनीतिक पावरहाउस बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि हमारी प्रगति से कुछ देशों को ईर्ष्या भी है और वे देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने हर बार ऐसी कोशिशों पर विजय पाई है, इस बार भी पाएंगे.

सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने कहा- सरकार को पहले ही बुलानी थी बैठक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार बुद्धिमानी और अंतरराष्ट्रीय राजनयिक संबंधों के जरिए इस विवाद का भी हल निकाल लेगी. परीक्षा की इस घड़ी में अपनी पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में हम आपके साथ हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक कौशल की भी खुलकर प्रशंसा की और कहा कि हमने पुलवामा हमले, मसूद अजहर को आतंकी घोषित कराने और कुलभूषण केस में आपकी सफलता को देखा है. हाल ही में भारत 192 में से 184 वोट के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया.

पीएम मोदी के बयान पर बोले ओवैसी- किसी PM को हक नहीं, गिफ्ट में दे भारत की जमीन

जगन ने कहा है कि परमाणु युग में युद्ध अकेले सेना ही नहीं लड़ती, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंधों से भी लड़े जाते हैं. बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन की सेना के बीच 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement