Advertisement

झड़प के बाद अलर्ट पर तीनों सेनाएं, नौसेना ने बढ़ाई तैनाती, LAC पर अतिरिक्त जवान

3500 किलोमीटर की चीन सीमा पर भारतीय सेना की कड़ी नजर है. तीनों सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है. चीनी नौसेना को कड़ा संदेश भेजने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना भी अपनी तैनाती बढ़ा रही है.

फ्रंट-लाइन ठिकानों पर अतिरिक्त जवानों को किया गया रवाना फ्रंट-लाइन ठिकानों पर अतिरिक्त जवानों को किया गया रवाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

  • फ्रंट लाइन ठिकानों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती
  • हिंद महासागर में नौसेना भी बढ़ा रही है तैनाती

लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जल, थल और वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रहने का फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ आर्मी डिफेंस (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की हुई बैठक में लिया गया.

Advertisement

3500 किलोमीटर की चीन सीमा पर भारतीय सेना की कड़ी नजर है. तीनों सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है. चीनी नौसेना को कड़ा संदेश भेजने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना भी अपनी तैनाती बढ़ा रही है.

इसके साथ ही सेना ने पहले ही अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के साथ अपने सभी प्रमुख फ्रंट-लाइन ठिकानों पर अतिरिक्त जवानों को रवाना कर दिया है. वायुसेना ने पहले से ही अपने सभी फॉरवर्ड लाइन बेस में एलएसी और बॉर्डर एरिया पर नजर रखने के लिए अलर्ट स्तर बढ़ा दिया है.

आर्थिक मोर्चे पर चीन को सबक सिखाने की तैयारी, BSNL से बेदखल होंगे चीनी उपकरण

गौरतलब है कि सोमवार रात गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी. भारतीय सैनिकों का दल चीनी सैनिकों से बातचीत करने गया था, लेकिन चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि चीनी सेना के 35 से 40 जवानों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं.

Advertisement

आजतक को सूत्रों के हिसाब से मिली खबरों के मुताबिक चीन ने इस हमले की प्लानिंग पहले से ही बना रखी थी. जहां वो पत्थर, लोहे की रॉड और कील लगे हथियार लेकर घात लगाए बैठे हुए थे. इतना ही नहीं भारतीय सेना के पलटवार के लिए बचाव का सामान भी चीनी सेना ने तैयार रखा था.

चीन से बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर सड़कों के निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

चीन ड्रोन से भारतीय सेना की गतिविधि पर नजर बनाए हुए था, लेकिन भारत के जांबाजों के साथ उलझना उसे महंगा पड़ा. इस खूनी झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को साफ शब्दों में कह दिया कि सीमा पर किसी भी तरह की गुस्ताखी माफ नहीं की जाएगी. सीमा पर चीन की साजिश अब उसे महंगी पड़ने वाली है.

चीनी कंपनियों को दिए ठेके रद्द हों, स्टार न करें चाइनीज प्रोडक्ट का प्रचार: कैट

इस बीच गलवान घाटी पर तनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. बुधवार रात प्रधानमंत्री आवास पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां लद्दाख के हालातों पर चर्चा हुई. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement