Advertisement

इंडियन आर्मी का पहली बार जवाब- चीन-PAK की सांठगांठ हमारे लिए खतरा

चीन बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच इंडियन आर्मी का एक बड़ा बयान आया है. इंडियन आर्मी के वाइस-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने बड़ा बयान दिया है. शरत चंद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच हाल के दिनों में सांठगांठ सामने आ रही है. इसलिए हमें सुरक्षा को लेकर और फोकस करने की जरूरत है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

चीन बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच इंडियन आर्मी का एक बड़ा बयान आया है. चीन को पहली बार जवाब देते हुए इंडियन आर्मी ने चीन को भविष्य के लिए बड़ा खतरा बताया है. आर्मी वाइस-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच हाल के दिनों में सांठगांठ सामने आ रही है. इसलिए हमें सुरक्षा को लेकर और फोकस करने की जरूरत है.

Advertisement

इंडियन आर्मी के वाइस-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने दिल्ली में सीआईआई सेमिनार के दौरान कहा कि सेना प्रमुख ने ढाई मोर्चे पर युद्ध की जो बात कही थी उसमें युद्ध का हौवा खड़ा करने की बात नहीं थी बल्कि सच्चाई थी. जिसका सामना करने के लिए सेना तैयारी पर फोकस कर रही है. आर्मी के वाइस-चीफ ने कहा कि भारत के दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान हाल के दिनों में सुर मिलाकर बात कर रहे हैं. चीन हमारे लिए भविष्य में खतरा बन सकता है ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा पर फोकस करना होगा.

बता दें कि भारत और चीन के बीच बॉर्डर को लेकर चल रहा गतिरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चीन लगातार भारत को सिक्किम-भूटान बॉर्डर से अपनी सेना हटाने को कह रहा है, पर भारत भी सेना ना हटाने पर अड़ा है. इस बीच, बीजिंग में ब्रिक्स की एनएसए लेवल की मीटिंग होने वाली है. चीन ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साधा है. चीन ने आरोप लगाया है कि डोकलाम में सीमा विवाद के पीछे डोभाल का ही दिमाग है. चीन ने आरोप लगाया है कि डोकलाम में सीमा विवाद के पीछे डोभाल का ही दिमाग है. बता दें कि मोदी के सबसे खास सिपाही माने जाने वाले डोभाल को लेकर किसी देश ने ऐसे बयान दिया है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले इंडियन जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले डोभाल से पाकिस्तान हमेशा डरता रहता है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement