Advertisement

ग़ालिब तेरे नाम पर...राहुल से राजनाथ और फिर सुरजेवाला, कुछ ऐसे चले शायरी के तीर

चीन के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच शायराना अंदाज में लड़ाई शुरू हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेताओं का अलग ही रूप देखने को मिला.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

  • सोशल मीडिया पर छिड़ा सियासी मुशायरा
  • राहुल से लेकर राजनाथ का शायराना अंदाज

कोरोना संकट काल के बीच चीन के साथ लद्दाख में जारी तनाव सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है. मुश्किल के इस वक्त में विपक्ष सड़कों पर उतर प्रदर्शन तो नहीं कर सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार तीखे तेवर दिखाई पड़ रहे हैं. इस बीच सोमवार को अंदाज-ए-बयां कुछ और ही रहा, जब देश के दिग्गज नेता शायराना अंदाज में एक-दूसरे को घेरते हुए दिखे.

Advertisement

सुरजेवाला के राजनाथ सिंह से सवाल...

सोशल मीडिया पर छिड़े सियासी मुशायरे में ताजा पेशकश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की थी, जिन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर तीखे सवाल कुछ इस अंदाज़ में साधे...

आदरणीय राजनाथ जी,

सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं,

हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं,

कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब,

हम हिंदुस्तान हैं, लाल आंख का अंजाम पूछते हैं.

सादर,

समस्त भारतवासी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कहां से हुई थी शुरुआत...?

दरअसल, इसी शायराना लड़ाई की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट से हुई थी. जहां उन्होंने मिर्ज़ा ग़ालिब के एक शेर को मौजूदा राजनीतिक हालातों के हिसाब से बनाया और गृह मंत्री को घेर लिया.

राहुल ने लिखा था...

सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,

Advertisement

दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

राहुल गांधी के इसी ट्वीट का जवाब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया था, उन्होंने भी मिर्ज़ा ग़ालिब के एक शेर में कुछ बदलाव किया और राहुल गांधी को जवाब दिया.

‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,

‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.

राहुल के शेर से छिड़ा सियासी मुशायरा, अब कांग्रेस ने राजनाथ पर किया शायराना तंज

सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में रहने वाला छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्विटर हैंडल भी इस लड़ाई में पीछे नहीं रहा. INC छत्तीसगढ़ ने ट्वीट में लिखा...

"सवालों" की आंच हो तो हवा कीजै,

"सवाल" ही जब आंच हो तो "कड़ी निंदा" कीजै…

एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है।

"सवालों" की आंच हो तो हवा कीजै,

"सवाल" ही जब आंच हो तो "कड़ी निंदा" कीजै.. https://t.co/9noellj6Lh

— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 8, 2020

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement