Advertisement

LAC तनावः सर्दियों की तैयारी में जुटी ITBP, खरीदेगी हाई एल्टीट्यूड ड्रेस

एलएसी पर इस समय जिस तरीके के हालात हैं उसे देखते हुए आईटीबीपी अपनी विशेष तैयारी में जुट गई है. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि ITBP हाई एल्टीट्यूड ड्रेस और भी संख्या में खरीदेगी. साथ ही बर्फीले इलाके में मूवमेंट करने के लिए स्नो स्कूटर भी ज्यादा संख्या में खरीदा जाएगा जिनकी तैनाती लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों में की जाएगी.

चीन के साथ सीमा विवाद के बाद ITBP सर्दियों के लिए विशेष तैयारी कर रही (File-GETTY) चीन के साथ सीमा विवाद के बाद ITBP सर्दियों के लिए विशेष तैयारी कर रही (File-GETTY)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

  • 30 हजार जवान 18 हजार फीट की ऊंचाई तक तैनात
  • ठंड में तापमान माइनस 40 डिग्री तक गिर जाता है
  • मूवमेंट करने के लिए स्नो स्कूटर भी खरीदा जाएगा

चीन के साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के वर्तमान हालात को देखते हुए सर्दियों में ITBP की खास तैयारी की जा रही है. ITBP भारी संख्या में हाई एल्टीट्यूड ड्रेस और स्पेशल माउंटेनियरिंग इक्विपमेंट्स खरीदने की योजना बना रही है.

Advertisement

एलएसी पर इस समय जिस तरीके के हालात हैं उसे देखते हुए आईटीबीपी अपनी विशेष तैयारी में जुट गई है. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि ITBP हाई एल्टीट्यूड ड्रेस और भी संख्या में खरीदेगी. खास तरीके की ये ड्रेस ITBP में स्पेशल क्लोथिंग एंड माउंटेनियरिंग इक्विपमेंट (SCME) कही जाती है.

अभी वर्तमान समय में करीब 30 हजार जवान जो 9 हजार से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात रहते हैं उनको ये मुहैया कराई गई है.

सर्दियों की तैयारी में ITBP

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एलएसी पर इस समय और ITBP जवानों की संख्या बढ़ाई गई है और उनको भी ये हाई एल्टीट्यूड ड्रेस दी जा रही है. इन सर्दियों में सरकार पूरी तैयारी के साथ तैयार रहने वाली है.

ITBP की 200 के आसपास बीओपी है जो एलएसी पर मौजूद हैं, जिसमें से कई ऐसी बीओपी है जो 18,000 फीट की ऊंचाई पर होती हैं, यहां का तापमान माइनस 40 तक चला जाता है. इसके लिए खास तैयारी इस बार की गई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक जो ड्रेस खरीदा जा रहा है उसमें मल्टीलेयर जैकेट/लोवर, हाई एल्टीट्यूड पलमोनरी ओडिमा (HAPO) बैग, स्नो बूट, हाई एल्टीट्यूड हैंड ग्लब्स, फेस प्रोटेक्टर, ग्लेशियर कैप, स्नो गोगल, आइस एक्स, कैरा बिनर, हाई एल्टीट्यूड टेंट, रोप सहित दूसरे अन्य सामान खरीदे जा रहे हैं.

जवान के लिए 55 तरीके के सामान

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक स्पेशल क्लोथिंग एंड माउंटेनियरिंग इक्विपमेंट में एक जवान के लिए करीब 55 तरीके के सामान होंगे जो जवानों को हाई एल्टीट्यूड में आसानी से रहने में मदद करेंगे.

इसके अलावा ITBP सूत्रों ने ये भी बताया है कि बर्फीले इलाके में मूवमेंट करने के लिए स्नो स्कूटर भी ज्यादा संख्या में खरीदा जाएगा जिनकी तैनाती लद्दाख जैसे दुर्गम इलाकों में की जाएगी. वर्तमान समय में अमेरिका से खरीदी गई 5 स्नो स्कूटर ITBP के पास है. जिनको लद्दाख और उत्तराखंड के बॉर्डर पर तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें --- लद्दाख में तनाव, चीन ने हिमाचल से लगती सीमा पर बना ली 20 KM लंबी रोड

सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि ITBP अपने उत्तराखंड, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के चीन सरहद पर बीओपी में विंटर स्टॉकिंग बढ़ा रहा है, जिसमें पूरी तरीके से 6 महीने की रसद सामग्री मौजूद रहेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement