Advertisement

चीन को हिंद महासागर में घेरेगी भारतीय नौसेना, गुपचुप शुरू किया मिशन 'संबंध'

भारतीय नेवी 'संबंध' कैंपेन की शुरुआत कर रही है. इसके तहत भारत कई छोटे देशों को अपने साथ लाने की तैयारी में है. इसमें बांग्लादेश, केन्या, ओमान, तनजानिया, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे कई देश शामिल हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

डोकलाम मुद्दे पर विवाद के बीच चीन लगातार भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है. भारत ने मुद्दे को बातचीत से सुलझाने की वकालत की है, लेकिन चीन नहीं माना. अब भारत ने भी इसकी तैयारी शुरू कर ली है. भारत हिंद महासागर में शांति से अपनी ताकत बढ़ा रहा है.

ऐसा पहली बार होगा कि बांग्लादेश भारत की मदद से एक नेवी एक्सरसाइज की शुरुआत करेगा. ये एक्सरसाइज़ Indian Ocean Naval Symposium (IONS) के अंतर्गत होगी. इसकी शुरुआत भारत ने ही की थी, जिसके तहत हिंद महासागर की सुरक्षा के मद्देनज़र आस-पास वाले देशों में समन्वय बैठाया जा सके. इस एक्सरसाइज़ में करीब 1 दर्जन देश शामिल होंगे.

Advertisement

भारतीय नेवी 'संबंध' कैंपेन की शुरुआत कर रही है. इसके तहत भारत कई छोटे देशों को अपने साथ लाने की तैयारी में है. इसमें बांग्लादेश, केन्या, ओमान, तनजानिया, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम जैसे कई देश शामिल हैं. इस संबंध कैंपेन के तहत इन छोटे देशों के नौसेना के जवान भी भारत के INS विक्रमादित्य, INS कालवेरी जैसे विमानपोतक जहाजों पर भी ट्रेनिंग ले सकेंगे. भारत भी इन देशों के नौसेनाओं की मदद ले सकेगा.

15 अगस्त को हुई थी पत्थरबाजी

गौरतलब है कि डोकलाम विवाद के अलावा हाल ही में लद्दाख की पेंगोंग झील के पास भी भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. चीनी सैनिक भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसका भारतीय सैनिकों ने विरोध किया. बाद में चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच इस मुद्दे पर बात भी हुई थी, दोनों ने आगे से ऐसा ना दोहराने की बात कही थी.

Advertisement

आपको बता दें कि सिक्किम सीमा सेक्टर के पास डोकलाम में भारत और चीनी सेना दो महीने से भी ज्यादा समय से आमने-सामने है. यह गतिरोध तब शुरू हुआ जब इस इलाके में चीनी सेना द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सैनिकों ने रोक दिया. भारत की चिंता यह है कि अगर चीन डोकलाम में सड़क बनाने में कामयाब रहता है तो उसके लिए कभी भी उत्तर-पूर्व के हिस्से तक शेष भारत की पहुंच को रोक देना आसान हो जाएगा. डोकलाम इलाके को भूटान अपना मानता है, लेकिन चीन का दावा है कि यह उसके क्षेत्र में आता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement