Advertisement

बॉर्डर विवाद पर टकराव नहीं चाहते भारत-चीन, डिप्लोमेसी से खुलेगा तनाव का ताला

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मीटिंग मैत्रीपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से और पूर्व में किए गए द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक इस विवाद को सुलझाने पर राजी हुए. बातचीत के दौरान भारत और चीन दोनों ने ही यह माना कि द्विपक्षीय में गर्मजोशी के लिए बॉर्डर पर शांति और खुशहाली का माहौल रहना जरूरी है.

चुशूल-मोल्डो क्षेत्र में भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत हुई (फाइल फोटो) चुशूल-मोल्डो क्षेत्र में भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत हुई (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

  • चीन के साथ दोस्ताना माहौल में हुई बात
  • विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
  • आगे भी होगी मिलिट्री कमांडरों की मुलाकात
भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि चीन सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए हल करने पर राजी हुआ है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने ये माना है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के फलने-फूलने के लिए जरूरी है कि सीमा पर शांति और दोस्ताना माहौल रहे.

Advertisement

पैंगोंग झील के पास चीनी सैनिकों का ठिकाना

बता दें कि लद्दाख में पैंगोंग झील के पास ITBP कैम्प के सामने चीनी सैनिकों ने पिछले कुछ महीने से अपना ठिकाना बनाया है. इस मुद्दे को लेकर भारत और चीन के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. भारत ने दो टूक कहा है कि लद्दाख क्षेत्र में पुरानी स्थिति लौटनी चाहिए और चीनी सैनिकों को हर कीमत पर पीछे लौटना पड़ेगा.

पढ़ें- सैन्य कमांडरों की वार्ता में भारत की दो टूक- अप्रैल वाली पोजीशन पर लौटे चीनी सेना

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील इलाका विवादित रहा है और भारत चीन के बीच टकराव की एक वजह रहा है. भारत की तरफ से अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास पर चीन बेवजह आपत्ति करता रहा है. इस वजह से दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई बार टकराव हुआ है.

Advertisement

इस विवाद को सुलझाने के लिए 6 जून को चुशूल-मोल्डो क्षेत्र में भारत-चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक हुई. इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत और चीन स्थापित कूटनीति और सैन्य चैनलों के जरिए भारत-चीन बॉर्डर विवाद को सुलझाने के लिए लगातार संपर्क में हैं."

मैत्रीपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई बातचीत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मीटिंग मैत्रीपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से और पूर्व में किए गए द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक इस विवाद को सुलझाने पर राजी हुए. बातचीत के दौरान भारत और चीन दोनों ने ही यह माना कि द्विपक्षीय में गर्मजोशी के लिए बॉर्डर पर शांति और खुशहाली का माहौल रहना जरूरी है.

जारी रहेगी सैन्य और कूटनीतिक वार्ता

इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्ष सैन्य और कूटनीतिक वार्ताएं जारी रखेंगे, ताकि सीमा पर माहौल को सामान्य किया जा सके और पूरे बॉर्डर एरिया में अमन-चैन कायम रहे.

पढ़ें- LAC विवाद: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच बैठक खत्म, 5.30 घंटे तक चली वार्ता

इस साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के 70 साल पूरे हो रहे हैं. भारत और चीन इस तथ्य से सहमत हुए कि अगर इस मुद्दे का हल जल्द से जल्द निकाल लिया जाए तो भारत-चीन के रिश्तों में और भी मजबूती आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement