Advertisement

आईसीसी रैंकिंग में फिसली टीम इंडिया, करियर बेस्ट रैंकिंग पर विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन

श्रीलंका से वर्ल्ड टी20 के फाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन का ताज भी गंवा दिया है. हालांकि टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट कोहली की अब तक की बेस्ट रैंकिंग मैन ऑफ द टूर्नामेंट कोहली की अब तक की बेस्ट रैंकिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

श्रीलंका से वर्ल्ड टी20 के फाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन का ताज भी गंवा दिया है. हालांकि टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिग में नंबर दो पहुंच गए हैं जबकि अश्विन ने गेंदबाजों में नंबर तीन रैंकिंग हासिल की है.

Advertisement

आईसीसी ने बताया, ‘आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में वर्ल्ड टी20 2014 की समाप्ति के साथ ही भारतीय जोड़ी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है.’

आईसीसी ने जानकारी दी है कि श्रीलंका ने टूर्नामेंट जीतकर फिर से नंबर एक की पोजिशन हासिल कर ली है. भारत को हराने के बाद श्रीलंका को तीन रेटिंग अंक मिले जिससे उसके कुल रेटिंग पॉइंट 133 अंक हो गए हैं जबकि टीम इंडिया का रेटिंग श्रीलंका से तीन कम है.’

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की शुरुआत से ठीक पहले ही श्रीलंका को पछाड़ कर नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी. इसीलिए फाइनल मैच दोनों के बीच न सिर्फ ताज जीतने का जंग था बल्कि यह रैंकिंग में भी नंबर वन हासिल करने का जंग था.

इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 319 रन बनाकर विराट कोहली ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बने उनका रन औसत 106.33 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 129.14 का रहा. सेमीफाइलन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 72 रनों की पारी खेली जबकि फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 77 रन बनाए. लगातार दो मैचों में इस शानदार प्रदर्शन से कोहली को 68 रेटिंग पॉइंट मिले और कुल 889 रेटिंग पॉइंट के साथ वो अपने करियर के बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए. उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच हैं जिनका रेटिंग अंक कोहली से केवल तीन अधिक है.

Advertisement

कोहली के अलावा टॉप-10 रैंकिंग लिस्ट में सुरेश रैना सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज हैं. हालांकि रैना की रैंकिंग तीन स्थान लुढ़की है और वो फिलहाल 10वें स्थान पर हैं. टॉप-10 में कुशल परेरा एकमात्र श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहली बार टॉप-10 में आए हैं. 11 रैंकिंग स्थानों की छलांग मारते हुए प्लेसिस सीधे छठे स्थान पर पहुंचे हैं.

टॉप-10 टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग
1. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
2. विराट कोहली (भारत)
3. एलेक्स हॉल्स (इंग्लैंड)
4. ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
5. कुशल परेरा (श्रीलंका)
6. फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)
7. जे पी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)
8. अहमद शहजाद (पाकिस्तान)
9. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
10. सुरेश रैना (भारत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement