Advertisement

कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंचा भारत, ईरान से होगा मुकाबला

भारत कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंच गया है, अब भारत का मुकाबला फाइनल में शनिवार को ईरान से होगा. भारत ने शुक्रवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी शिकस्त दी.

कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंचा भारत कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंचा भारत
सुरभि गुप्ता/IANS
  • अहमदाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

भारत कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंच गया है, अब भारत का मुकाबला फाइनल में शनिवार को ईरान से होगा. भारत ने शुक्रवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी शिकस्त दी.

कबड्डी विश्व कप-2016 का खिताबी मुकाबला मौजूदा चैम्पियन भारत और ईरान के बीच होगा. फाइनल द एरेना बाय ट्रांसस्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा. एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीतने वाली ईरानी टीम ने जहां पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराया, वहीं मौजूदा विश्व चैम्पियन और मौजूदा एशियाई चैम्पियन भारत ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 73-20 के अंतर से रौंद दिया.

Advertisement

ग्रुप-ए में अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों चौंकाने वाली हार झेलने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी के सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. थाई टीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रही थी. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह भारत को काफी हद तक टक्कर देगी, लेकिन मैच में इसकी झलक तक देखने को नहीं मिली. भारतीय खिलाड़ियों ने छह बार थाई टीम को ऑलआउट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement