Advertisement

हॉलीवुड की नजर में भारत पहले

हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर भारत में लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और हिंदी में डब होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए कुछ बड़ी फिल्में पहले भारत में रिलीज हो रही हैं.

नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर भारत में लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और इन फिल्मों के हिंदी में डब होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर इनके कमाई के आंकड़े में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को अमेरिका में रिलीज करने से पहले दूसरे देशों में रिलीज किया जा रहा है, और इसमें एक प्रमुख नाम भारत का भी है.

Advertisement

पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'आयरन मैन-3' भारत में 26 अप्रैल को रिलीज हुई जबकि अमेरिका में 3 मई को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग ने हॉलीवुड के हौसले और बुलंद करने का ही काम किया है. इसका वीकेंड कलेक्शन 25 करोड़ रु. का रहा है.

इसी तरह मल्टी स्टारर साइंस फिक्शन 3डी फिल्म 'स्टार ट्रैकः इनटू डार्कनेस' पूरी दुनिया से पहले भारत में रिलीज हो रही है. भारत में यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी जबकि इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म 17 मई को रिलीज की जाएगी. 'जीआइजो' भी भारत में पहले रिलीज हुई थी.

दूसरी ओर, फॉक्स स्टार स्टूडियो की एनिमेटेड फिल्म 'एपिक' भारत में 17 मई को रिलीज हो रही है. यह भी अमेरिका से पहले भारत में रिलीज हो रही है. यह 3डी फिल्म है. मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में बयोंसे, कोलिन फेरल, एमेंडा सिफ्रेड औऱ पिटबुल जैसे नामी सितारों ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement

भारत में 'अवतार', 'स्पाइडरमैन', 'टिनटिन', 'जेम्स बॉन्ड' और 'आयरन मैन-3' जैसी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर मोटी की कमाई की वजह से ही हॉलीवुड अपनी फिल्मों को पहले भारत में रिलीज कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement