Advertisement

भारत के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में 3 NCR के, गाजियाबाद सबसे ऊपर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में पर्यावरण इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मुकेश खरे ने सुझाव दिया कि अनियोजित शहरी फैलाव भी राजधानी में प्रदूषण की प्रवृत्ति के लिए जिम्मेदार है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

प्रदूषण की मार झेल रहे भारत के शहरों पर आई एक रिपोर्ट आंखे खोल देने वाली है. पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण लेवल चर्चा का विषय रहा है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार देश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में तीन एनसीआर के हैं. इसमें गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली का नाम सबसे ऊपर है.

Advertisement

सबसे ऊपर गाजियाबाद

इसमें गाजियाबाद सबसे ऊपर है. वहीं दिल्ली चौथे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक,  गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 258, गुरुग्राम  का 247, दिल्‍ली का 228 रहा. 

एनसीआर में अन्य अधिक प्रदूषित शहरों में नोएडा, फरीदाबाद और अलवर 8 वें, 11 वें और 12 वें स्थान पर हैं.

मौसम की स्थिति पर निर्भर करता प्रदूषण

वायु गुणवत्ता प्रयोगशाला के प्रमुख डी साहा ने कहा, "इन शहरों में वायु की गुणवत्ता मौसम की स्थितियों पर बहुत निर्भर करती है. यदि हवा तेज है और इसे वेंटिलेशन मिलता है तो प्रदूषण का स्तर नीचे रहता है."

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में पर्यावरण इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मुकेश खरे ने बताया कि अनियोजित शहरी फैलाव भी राजधानी में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है.

बता दें कि यह हवा सामान्य व्यक्ति के संपर्क में लंबे समय तक रहने पर बीमार बना सकती है. इसमें आंखों में जलन और सांस की बीमारी से लेकर हाइपरटेंशन, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement

एनजीटी ने दिया आदेश

हाल ही में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषित हवा से लड़ने और उस पर लगाम लगाने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक खास आदेश दिया है. यह आदेश एक एक्शन प्लान का हिस्सा है जिसमें दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के उपायों को लेकर 4 कैटेगरी बनाई गई है. एनजीटी का एक्शन प्लान अब इन्हीं 4 कैटेगिरी इसके इर्द-गिर्द घूमेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement