Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, कई इलाकों का टूटा संपर्क

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लाहौल, स्फीति और पांगी के आदिवासी इलाकों सहित कई स्थानों का सड़क संपर्क टूट गया है.

भारी बर्फबारी भारी बर्फबारी
केशवानंद धर दुबे
  • शिमला,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. लाहौल, स्फीति और पांगी के आदिवासी इलाकों सहित कई स्थानों का सड़क संपर्क टूट गया है. बर्फ की मोटी परत के चलते कई जगहों पर रास्ते भी बंद होने लगे हैं.

ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों, पहाड़ी दर्रों, पर्वत श्रृंखलाओं और कई अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई है.

Advertisement

इस बीच हल्की बारिश के बाद पंजाब और हरियाण में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी वहीं रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दोनों राज्यों में विभिन्न स्थानों पर अगले तीन दिनों तक धुंध रहने की बात की है.

दरसल मौसम के इस बदले मिजाज के लिए पश्चिम से आ रही हवाओं को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है.

बता दें कि बर्फबारी का ताजा दौर 2 दिनों तक और चलने की संभावना है. पर्यटकों के लिए तो नजरा जन्नत से कम नहीं है. गुलमर्ग की के स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं. क्योंकि यहां की ज्यादातर आबादी का रोजगार पर्यटन से ही जुड़ा है. इन्हें उम्मीद है कि पर्यटकों के आने का सिलसिला अब और तेज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement