Advertisement

भारत ने अटारी बॉर्डर पर लहराया सबसे ऊंचा तिरंगा, PAK ने लगाया जासूसी का आरोप

ये तिरंगा तिरंगा 120 लंबा और 80 फुट चौड़ा है. इसके निर्माण पर 3.50 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह पंजाब सरकार के अमृतसर सुधार न्यास प्राधिकरण की परियोजना थी.

सबसे ऊंचा तिरंगा सबसे ऊंचा तिरंगा
लव रघुवंशी
  • अमृतसर,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

पाकिस्तान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित भारत-पाक अटारी बॉर्डर पर रविवार को 360 फुट ऊंचे फ्लैगमास्ट का उद्घाटन किया गया. इसे देश का सबसे ऊंचा फ्लैगमास्ट कहा जा रहा है.

ये तिरंगा 120 लंबा और 80 फुट चौड़ा है. इसके निर्माण पर 3.50 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह पंजाब सरकार के अमृतसर सुधार न्यास प्राधिकरण की परियोजना थी. पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने इस सबसे ऊंचे फ्लैगमास्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया. इससे पहले झारखंड के रांची में सबसे लंबा 293 फुट ऊंचा तिरंगा लहराया गया था.

Advertisement

जासूसी के लिए लगाया गया फ्लैगमास्ट: पाकिस्तान
हालांकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तिरंगा फहराए जाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान खुश नहीं है. सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अपनी असंतोष व्यक्त कर दिया है और उन्हें सीमा से दूर ध्वज को स्थापित करने के लिए कहा है. पाकिस्तान ने इसे अंतरराष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन बताया है. पाकिस्तान के अधिकारियों को आशंका है कि भारत इस फ्लैगमास्ट का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर सकता है.

नहीं हुआ कोई उल्लंघन: भारत
हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया था कि फ्लैगमास्ट जीरो लाइन से पहले 200 मीटर पहले स्थापित किया गया है किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ है. मंत्री अनिल जोशी ने कहा, यह हमारा राष्ट्रीय ध्वज है और कोई भी हमें अपनी धरती पर इसे फहराने से रोक नहीं सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement