
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को गिल्डेरोल स्टेडियम में जारी पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की पहली पारी 219 रनों पर समेट दी. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं.
मुरली विजय 32 और चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. शिखर धवन 20 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन बनाकर जोश लेलोर का शिकार हुए. भारतीय टीम के सभी प्रमुख गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और विकेट हासिल किए.
तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. एरोन के अलावा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए. कर्ण अभी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर सके हैं. भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश को पहला झटका दे दिया.
सलामी बल्लेबाज रायन काटर्स (58) ने हालांकि संभलकर खेलते हुए अहम योगदान दिया. केल्विन स्मिथ (40) और हैरी नील्सन (नाबाद 43) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.