Advertisement

ट्विटर के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वि‍टर के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. ट्विटर की वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल मीडिया) कैटी जैकब स्टेनटन ने शनिवार को कहा कि कंपनी भारत में और ज्यादा निवेश कर रही है.

ट्वि‍टर ट्वि‍टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वि‍टर के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. ट्विटर की वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल मीडिया) कैटी जैकब स्टेनटन ने शनिवार को कहा कि कंपनी भारत में और ज्यादा निवेश कर रही है.

स्टेनटन का यह बयान भारत में इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के बीच आया है. उद्योग संगठन आईएएमएआई के अनुमान के अनुसार इस साल के आखिर तक भारत इंटरनेट यूजर्स की संख्या के लिहाज से अमेरिका को पीछे छोड़ देगा.

Advertisement

स्टेनटन ने नई दिल्ली में एक अखबार के कार्यक्रम में कहा, ‘भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है. यह हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. हम यहां और ज्यादा निवेश करेंगे.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित ट्वि‍टर के लिए अब 78 प्रतिशत ट्रैफिक अमेरिका के बाहर से आता है, जो कि नए बाजारों की बढ़ती महत्ता का परिचायक है.

बड़े मीडिया पर सोशल मीडिया के प्रतिकूल असर के बारे में उन्होंने कहा कि ट्वि‍टर मीडिया कारोबार में टेक्नोलॉजी की कंपनी है.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement