Advertisement

'D' के लिए प्लान 'B': डॉन का बचना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को शिकंजे में लेने के लिए अब भारत को अंकल सैम का साथ मिला है. जी हां, दाऊद को पकड़ने के लिए भारत ने अब अमेरिकी एजेंसी एफबीआई से हाथ मिलाया है. उसके साथ मिलकर भारत न सिर्फ दाऊद इब्राहिम और उसके मददगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगा, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दाऊद जो फंडिंग कर रहा है, उस पर भी नकेल लगाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को शिकंजे में लेने के लिए अब भारत को अमेरिका का साथ मिला है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को शिकंजे में लेने के लिए अब भारत को अमेरिका का साथ मिला है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को शिकंजे में लेने के लिए अब भारत को अंकल सैम का साथ मिला है. जी हां, दाऊद को पकड़ने के लिए भारत ने अब अमेरिकी एजेंसी एफबीआई से हाथ मिलाया है. उसके साथ मिलकर भारत न सिर्फ दाऊद इब्राहिम और उसके मददगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगा, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दाऊद जो फंडिंग कर रहा है, उस पर भी नकेल लगाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम. इसके बारे में कहा जाता था कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. लेकिन अब इस नामुमकिन को मुमकिन बनाने के लिए हिंदुस्तान ऐसा फंदा तैयार कर रहा है, जिससे बच पाना खुद डॉन के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन साबित होने वाला है. उसको शिकंजे में लेने के लिए ये भारत का प्लान बी है. उसको गिरफ्त में लेने के लिए अमेरिका और भारत एक एजेंडे पर चल रहे हैं.

भारत और अमेरिका होमलैंड सिक्योरिटी प्रेसिडेंशियल डायरेक्टिव के मुताबिक, भारत और अमेरिका दाऊद के विदेश में फैले कारोबार पर खुफिया जानकारी शेयर करेंगे. पाकिस्तान में दाऊद के ठिकानों और उसकी हरकतों का ब्योरा भारत ने पहले ही अमेरिका को सौंप दिया है. दाऊद इब्राहिम के खातों और उसकी संपत्तियों की जानकारी भी अमेरिका को सौंप दी है. अब और भी कई जानकारी देकर  पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए कहेगा.

दस्तावेजों के मुताबिक अमेरिका पहले ही 30 देशों के साथ आतंकवादियों के बारे में उनसे जुड़ी जानकारी शेयर करने का एग्रीमेंट पहले ही फाइनल कर चुका है. दाऊद के खिलाफ ऐक्शन और उसका प्रत्यर्पण भारत की प्राथमिकताओं में से एक है. बड़े सधे तरीके से भारत दाऊद पर अपने प्लान के साथ आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार के मंत्रियों के दाऊद पर कड़े बयान भी इसी रणनीति का हिस्सा हैं.

सरकार की तरफ से इन आक्रामक बयानों का मकसद भी यही है कि दुनिया भर में ये बात जाए कि पाकिस्तान भारत के दुश्मन नंबर एक दाऊद इब्राहिम को शरण दे रहा है. दुनिया पाकिस्तान पर दबाव बनाए, ताकि वो दाऊद को भारत के हवाले कर दे. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत अमेरिकी एजेंसी एफबीआई से दाऊद की विदेशों में फैली करीब एक लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्योरा भी साझा करेगा.

नेस्तनाबूद होगा डॉन दाऊद का बिजनेस मॉडल
अंडरवर्ल्ड डॉन का ये साम्राज्य दुनिया के चार महाद्वीपों में फैला हुआ है. तुर्की, स्पेन, मोरक्को, साइप्रस, अफ्रीका, यूएई, नेपाल, थाइलैंड और सिंगापुर में फैले दाऊद के साम्राज्य की सारी जानकारी भारत अमेरिकी एजेंसी एफबीआई के साथ साझा करेगा. भारत यूएई को दाऊद की सारी जानकारी देने से पहले ही अमेरिका को सारी जानकारी मुहैया करवा चुका है. इसका मकसद डॉन के बिजनेस मॉडल को नेस्तनाबूद करना है.

मोदी ने यूएई को सौंपी 50 संपत्तियों की सूची
अपराधों की दुनिया से निकला डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी डी कंपनी को किसी सीईओ की तरह चला रहा है. दुनिया के तमाम देशों में उसके अवैध धंधे फैले हुए हैं. खेती से लेकर रियल इस्टेट, पायरेसी और गुटखे के कारोबार में उसका पैसा लगा हुआ है. करीब एक लाख करोड़ रुपये का डी कंपनी का कारोबार है. उसका काला साम्राज्य पचास से ज्यादा देशों में फैल चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई प्रशासन को उसकी 50 संपत्तियों की सूची सौंपी थी.

अफ्रीका में हीरों के कारोबार को बढ़ावा
यूएई में दाऊद ने कई निर्माण कंपनियों, मॉल और तेल कंपनियों में निवेश कर रखा है. यही नहीं सूत्रों के मुताबिक दाऊद अफ्रीका और दुबई के जरिए हीरों का व्यापार भी करता है. ये भी पता चला है कि वह अफ्रीका के अशांत क्षेत्रों में अवैध तरीके से निकाले वाले हीरों के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है. अमेरिका और भारत आने वाले वक्त में इस पर भी अपनी-अपनी खुफिया रिपोर्ट साझा करेंगे.

नेपाल में हैं दाऊद के 1000 से ज्यादा डांस बार
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के काठमांडू के पास थामेल और सोनधरा में डी कंपनी के 1000 से ज्यादा डांस बार हैं. नेपाल के पोखरा में डी कंपनी कैसीनो चलाती है. यही नहीं नेपाल स्टॉक एक्सचेंज में भी दाऊद का पैसा लगा हुआ है. चीन में शंघाई के बाहरी इलाके में 2010 में ही दाऊद ने कपड़ा फैक्ट्री खोली. डी कंपनी का ये कपड़ा भारत में बेचा जाता है. कहा जाता है कि उसने पाकिस्तानी रेलवे को संकट से निकालने में मदद की थी.

दो हजार करोड़ रुपये से उपर है सलाना टर्न ओवर
दाऊद के पूरे साम्राज्य का जो आकलन है वो हैरानी में डालने वाला है. उसका पूरा कारोबार एक लाख करोड़ रुपये के आसपास है. दुबई के मनखूल इलाके में दाऊद की 160 करोड़ की संपत्ति है. 750 मिलियन डॉलर की संपत्ति दाऊद की बहन हसीना पारकर के नाम पर है. 2013 की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त दाऊद का सालाना टर्नओवर 2 हजार करोड़ रुपये का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement