Advertisement

गंगा की सफाई से एटोमिक क्लॉक तक भारत-इजरायल में हुए ये 7 समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा के दूसरे दिन मेजबान देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस मौके पर दोनों देशों के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें गंगा की सफाई से लेकर, एटोमिक क्लॉक को लेकर हुए समझौते शामिल हैं.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी
साद बिन उमर
  • येरूशलम,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा के दूसरे दिन मेजबान देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस मौके पर दोनों देशों के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें गंगा की सफाई से लेकर, एटोमिक क्लॉक को लेकर हुए समझौते शामिल हैं.

भारत और इजरायल के बीच जो सात समझौते हुए उनमें 4 करोड़ डॉलर का एक समझौता तकनीक के अपग्रेडेशन के क्षेत्र में हुआ. इसके अलावा तीन एमओयू अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग के लिए हुए.

Advertisement

इनमें इसरो और इजरायल के अंतरिक्ष संगठन के बीच छोटे सैटेलाइट को लेकर एक समझौता, इसरो और इजरायल अंतरिक्ष संगठन के बीच जियो लिंक के लिए समझौता तथा एटोमिक क्लॉक में सहयोग का एक समझौता शामिल है. वहीं कृषि क्षेत्र में विकास के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का भी समझौता हुआ है.

भारत और इजरायल के बीच पांचवां समझौता पेयजल और सफाई व्यवस्था तथा जल संरक्षण के क्षेत्र में हुआ. इसके अलावा यूपी में क्लीन गंगा प्रोजेक्ट के लिए भी एक समझौता हुआ. इसके अलावा कृषि के विकास के क्षेत्र में भी इजरायल के साथ समझौता हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement