Advertisement

भारतीय राजनयिकों को परेशान कर रहा पाकिस्तान, भारत ने जताया कड़ा विरोध

इस्लामाबाद में तैनात भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न के स्तर में असाधारण वृद्धि को लेकर भारत ने पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फोटो-PTI) विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फोटो-PTI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

  • भारतीय राजनयिकों को परेशान करने का मामला
  • इस मसले पर भारत ने पाक से जताया कड़ा विरोध

भारत ने जब दिल्ली में पाकिस्तान के दो जासूसों को दबोचा तो इस्लामाबाद में भारत के एक राजनयिक को डराने की कोशिश हुई. आईएसआई एजेंट ने भारतीय राजनयिक का पीछा किया. उनकी जासूसी की. फिलहाल, इस मामले को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.

सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद में तैनात भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न के स्तर में असाधारण वृद्धि को लेकर भारत ने पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

Advertisement

असल में, इस्लामाबाद में तैनात शीर्ष भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के जरिए परेशान किए जाने का मामला सामने आया था. इसके लिए आईएसआई ने उनके घर के बाहर कई लोगों की तैनाती की है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक की कार का पीछा कर डराने की कोशिश

पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर कार और बाइक के साथ कई लोगों की तैनाती की थी. साथ ही गौरव अहलूवालिया को डराने की कोशिश भी की जा रही थी. वहीं बाइक के जरिए गौरव अहलूवालिया का पीछा भी किया गया था.

ये भी पढ़ें-रेलवे के 2 कर्मचारियों से पूछाताछ, जाल में फंसा रहे थे ISI एजेंट

यह मामला 2 जून का है, जब पाकिस्तान में भारत राजनयिक गौरव अहलूवालिया से बदसलूकी की गई. जानकारी के मुताबिक जब अहलूवालिया अपने घर से बाहर निकल रहे थे, तभी वहां आईएसआई के लोग कार और बाइक के साथ खड़े थे और बाद में उनका पीछा भी करने लगे. भारतीय राजनयिकों को परेशान करने का आईएसआई का ये पुराना पैंतरा है.

Advertisement

मगर एक बार फिर पाकिस्तान भूल गया कि भारत ऐसी हरकतों से हताश होने वाला मुल्क नहीं है. इस्लामाबाद से आया एक वीडियो बताता है कि पाकिस्तान सुधर ही नहीं रहा. कोरोना से जंग के दौर में भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साजिश की फाइल खोल रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement