Advertisement

शिंजो आबे ने 'नमस्कार' से शुरू किया भाषण, कहा- जय इंडिया, जय जापान

अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के बाद अपने भाषण की शुरुआत नमस्कार से करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि एक मजबूत भारत, जापान के हित में है. उन्होंने कहा कि एक दिन पूरे भारत में बुलेट ट्रेन चलेगी और अगली बार जब मैं भारत आऊंगा तो बुलेट ट्रेन की खिड़कियों से भारत की सुंदरता के दर्शन करूंगा.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे
नंदलाल शर्मा
  • अहमदाबाद ,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि दस साल पहले मुझे भारतीय संसद को संबोधित करने का मौका मिला था. एक मजबूत भारत जापान के हित में है और मजबूत जापान भारत के हित में है.

आबे ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. मैं बहुत खुश हूं. दो साल पहले हमने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का निर्णय लिया था. मुझे 1964 का वो साल याद है जब जापान में आर्थिक विकास शुरू हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान मलबे के ढेर में बदल गया था.

Advertisement

जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद जापान की अर्थव्यवस्था और लोगों का जीवन स्तर बदल गया. मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूरदर्शी और वैश्विक नेता हैं जिन्होंने भारत में बुलेट ट्रेन लाने का फैसला लिया. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सपने को पूरा करने के लिए पूर्ण समर्थन का वादा करता हूं.

जापान के 100 इंजीनियर भारत के इंजीनियरों के साथ मिलकर इस काम में जुटे हुए हैं. अगर दोनों देश मिलकर काम करते हैं तो भारत के विकास को कोई रोक नहीं सकता. आबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के प्रति जापान दृढ़ प्रतिज्ञ है. जापान की टेक्नोलॉजी और भारत का मानव संसाधन हिंदुस्तान को वैश्विक विनिर्माण का गढ़ बना सकता है.

आबे ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन है. हमने इस साल रेलवे के लिए तीन बार सुरक्षा विशेषज्ञों को भारत भेजा है. जापान की बुलेट ट्रेन कभी किसी हादसे का शिकार नहीं हुई. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत और जापान के रिश्ते सिर्फ द्विपक्षीय नहीं है. दोनों देशों के रिश्ते रणनीतिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह एक वैश्विक पार्टनरशिप है. आबे ने कहा कि Japan का Ja और India का I साथ मिलकर Jai बनाते हैं, जिसका मतलब विजय होती है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर जय जापान और जय इंडिया के सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement