Advertisement

प्रोटेस्ट के बीच टला जापान के PM शिंजो आबे का भारत दौरा, गुवाहाटी में होने वाली थी समिट

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का असर भारत-जापान समिट पर पड़ा है. यह समिट असम के गुवाहाटी में रविवार से होनी थी, लेकिन जापानी के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है.

शिंजो आबे के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो) शिंजो आबे के साथ पीएम मोदी (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर की पुष्टि
  • ममता बनर्जी ने दौरा टलने को धब्बा बताया

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का असर भारत-जापान समिट पर पड़ा है. यह समिट असम के गुवाहाटी में रविवार से होनी थी, लेकिन जापानी के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. अपने ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जल्द ही इस समिट के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहमति से नई तिथि निर्धारित की जाएगी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जापानी प्रधानमंत्री का दौरा टलने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इसे भारत पर धब्बा बताया है.

गौरतलब है कि तीन दिन की इस समिट का आयोजन 15 से 17 दिसंबर के बीच गुवाहाटी में होना था. इस समिट के दौरान शिंजो आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद थी. रणनीतिक दृष्टि से समिट को महत्वपूर्ण माना जा रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement