Advertisement

श्रीलंका जीता, भारत फाइनल की रेस से बाहर

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 9 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने से वंचित रह गई.

दिलशान दिलशान
आजतक वेब ब्‍यूरो
  • मेलबर्न,
  • 02 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 9 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने से वंचित रह गई.

अब त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न किक्रेट मैदान पर रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 49.1 ओवर में 229 रन बनाकर ही सिमट गई.

Advertisement

मैच शुरू से लेकर अंत तक रोमांच से भरपूर रहा. मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव आए, पर जीत अंतत: श्रीलंका के हाथों आई.

लसिथ मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में 9 रन से मिली जीत के साथ ही श्रीलंका ने भारत को बाहर करते हुए त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के बेस्ट आफ थ्री फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना मेजबान से होगा.

आस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था. श्रीलंका के इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया के बराबर 19 अंक हो गए, जबकि भारत के 15 अंक ही रहे, जो रविवार से शुरू हो रहे बेस्ट आफ थ्री फाइनल से बाहर हो गया है.

इसके साथ ही भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे का शर्मनाक अंत हो गया. इस दौरे पर भारत 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4-0 से गंवाने के साथ मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी नहीं पहुंच सका.

Advertisement

आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी और खतरनाक डेविड हसी (74) क्रीज पर थे. नुवान कुलशेखरा की पहली ही गेंद पर उन्होंने हवा में शाट खेला और लांग आफ पर तिलकरत्ने दिलशान ने बेहतरीन कैच लपककर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंकाई टीम क्रिस्टियन और जेम्स पेटिनसन का सामना नहीं कर सकी. क्रिस्टियन ने नौ ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये. जेम्स पेटिनसन ने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिये.

अभी तक सिर्फ आठ वनडे खेल चुके 28 बरस के क्रिस्टियन ने 44वें ओवर में हैट्रिक लगाई . उन्होंने तिसारा परेरा (पांच), सचित्रा सेनानायके (00) और नुवान कुलशेखरा (00) को लगातार तीन गेंद पर आउट किया.

श्रीलंका के लिये कुमार संगकारा (64), दिनेश चांदीमल (75) और लाहिरू तिरिमन्ने (51) ने उपयोगी पारियां खेली . श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और जब स्कोर बोर्ड पर 20 रन भी नहीं टंगे थे तब उसके सलामी बल्लेबाज आउट हो गए.

कप्तान महेला जयवर्धने (पांच) सबसे पहले रवाना हुए. दूसरे ओवर में डेविड हस्सी ने उसे रनआउट किया. तिलकरत्ने दिलशान ने एक रन के लिये पुकारा और जयवर्धने ने शुरुआती हिचकिचाहट के बाद जवाब दिया.

दूसरे छोर पर हस्सी ने एक हाथ से गेंद उठाकर सीधे थ्रो पर जयवर्धने को आउट किया. दिलशान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. जेम्स पेटिनसन ने उन्हें पवेलियन भेजा. उछालभरी गेंद देखकर दिलशान हैरान रह गए और बैकफुट पर जाकर खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे. उस समय श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 17 रन था.

Advertisement

इसके बाद संगकारा और चांदीमल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी की. चांदीमल ने जहां आक्रामक शाट लगाये, वहीं संगकारा ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई.

संगकारा ने 93 गेंद का सामना करके सिर्फ तीन चौके लगाये. वह 29वें ओवर में पेटिनसन की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में पीटर फोरेस्ट को कैच देकर पवेलियन लौटे.

अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले चांदीमल को एक नाटकीय जीवनदान भी मिला. पारी के 35वें ओवर में तिरिमाने ने आस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वाटसन की गेंद पर जोखिमभरा तीसरा रन लेने उन्हें बुलाया. प्वाइंट सीमा पर खड़े बेन हिलफेनहास के थ्रो ने जब गिल्लियां बिखेरी तब चांदीमल क्रीज के बाहर थे लेकिन टीवी रिप्ले ने बताया कि हिलफेनहास का पैर सीमारेखा को छू गया था. बाद में पेटिनसन ने चांदीमल को पवेलियन भेजा. मैके ने मिडआफ पर उनका कैच लपका.

आम तौर पर उपयोगी साबित होने वाले एंजेलो मैथ्यूज और तिसारा परेरा ने निराश किया. मैथ्यूज ने क्रिस्टियन की गेंद पर जेवियर डोहर्टी को कैच थमाया. वहीं परेरा ने डीप मिडविकेट सीमा पर माइक हस्सी को कैच दिया.

जवाब में आस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट 26 रन पर उखड़ गए. मलिंगा ने डेविड वार्नर (06) और पीटर फोरेस्ट (दो) को सस्ते में आउट किया जबकि वेड (9) को कुलशेखरा ने पवेलियन भेजा.

Advertisement

कप्तान शेन वाटसन ने माइक हस्सी के साथ चौथे विकेट के लिये 87 रन जोड़े. हस्सी 29 रन बनाकर तिरिमाने की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. वाटसन ने 83 गेंद का सामना करके पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाये.

डेविड हसी ने 74 गेंद में 74 रन बनाये जिसमें चार चौके और 48वें ओवर की पहली गेंद पर रंगाना हेराथ को जड़ा छक्का शामिल था.

टीमें इस प्रकार हैं:
श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, दिनेश चंडीमल, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान कुलासेकरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ.
ऑस्‍ट्रेलिया: डेविड वार्नर, शेन वाटसन, पीटर फॉरेस्ट, माइकल हसी, डेविड हसी, मैथ्‍यू वेड, डेनियल क्रिकेट, क्‍लाइंट मैके,  जेम्‍स पैटिनसन, जेवियर डोहार्टी, बेन हिल्फेनहॉस.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement