Advertisement

अलविदा कैप्टन कुंडू, पटौदी में नम आंखों से लोगों ने दी आखिरी विदाई

पाकिस्तानी फायरिंग में रविवार को पुंछ में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर गांव गुड़गांव के पटौदी पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ीं. सोमवार देर रात कैप्टन कुंडू का अंतिम संस्कार कर दिया गया.  

नम आंखों से कैप्टन कुंडू को दी जा रही है विदाई नम आंखों से कैप्टन कुंडू को दी जा रही है विदाई
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

पाकिस्तानी फायरिंग में रविवार को पुंछ में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर गांव गुड़गांव के पटौदी पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ीं. सोमवार देर रात कैप्टन कुंडू का अंतिम संस्कार कर दिया गया.  

जब कैप्टन का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो अंतिम विदाई देने के लिए लोग उमड़ पड़े. अंतिम दर्शन के लिए इस कदर भीड़ उमड़ी कि गांव में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी. सबकी आंखें नम थीं और जुबान पर 'कपिल अमर रहे....'.

Advertisement

बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. फिर भी वो कह रहे थे बेटे ने देश की सेवा करते-करते अपनी जान दे दी. उसकी इस कुर्बानी पर पूरे परिवार को गर्व है.

इससे पहले पालम एयर बेस पर उस समय बडा भावुक दृश्य नजर आया जब कैप्टन कपिल कुंडू की बहन शहीद अधिकारी के ताबूत से लिपट गईं और अपने भाई को उठने का इशारा करती रहीं. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं. अपने भाई का पार्थिव शरीर देखने के बाद वह 'भाई, भाई, भाई' बोलती रहीं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के कुंडू को श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद परिवार के सदस्य शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकाकुल बहन को लेकर आये. तिरंगा से लिपटे ताबूत के पास चक्कर लगाने के बाद बहन की आंखें भर आईं. यहां पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से गुड़गांव के पटौदी में रनसिका गांव ले जाया गया.

Advertisement

दरअसल रविवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में कैप्टन कपिल समेत 4 जवान शहीद हो गए. पाक की इस हरकत से देश गुस्से में है और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही है.

वहीं इन जवानों की शहादत के 24 घंटे बाद सोमवार को भारत ने इस पर अपना विरोध दर्ज करा दिया है. भारत ने औपचारिक तौर पर अपना विरोध दर्ज कराया है. भारतीय डीसीएम जेपी सिंह ने सोमवार को सीजफायर उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में सख्त नाराजगी जताई है.

पाकिस्तान की ओर से रविवार को पुंछ और राजौरी सेक्टर में किए गए सीजफायर उल्लंघन में कैप्टन कपिल कुंडू समेत 4 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भी पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है.

पाकिस्तान की ओर से 2017 में 860 से भी ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया, तो वहीं जनवरी 2018 में ही ये आंकड़ा 160 पार कर गया है.

पुंछ में प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके लोगों को अपने घरों में ही रहने के जारी किए निर्देश. साथ ही राहत शिविर बनाए गए हैं. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बॉर्डर पर 5 किलोमीटर की रेंज में 84 स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

इससे पहले, 30 जनवरी को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया था. तब पाक सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement