Advertisement

अब और कितने सबूत चाहिए? हेडली ने भी बताया- हमारी जड़ें खोदने में जुटा पाकिस्‍तान

डेविड हेडली ने अपनी गवाही में पाकिस्तान का सच खोलकर रख दिया. बता दिया कि पाकिस्तान लगातार हमारी जड़ें खोदने में लगा है. फिर भी अब तक भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान से कोई ठोस मांग नहीं की.

हेडली ने कबूला मुंबई हमलों में था पाकिस्तान का हाथ हेडली ने कबूला मुंबई हमलों में था पाकिस्तान का हाथ
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

आखिर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने भी पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा खोल दिया. हेडली ने अमेरिकी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की अदालत में दी गवाही में पाकिस्तान का सच बता दिया. बावजूद इसके भारत सरकार ने कोई पुख्ता कार्रवाई करने के संकेत नहीं दिए. बल्कि सबूतों का एक और डोजियर सौंपने की तैयारी है.

Advertisement

पठानकोट हमले के सबूत भी नकारे
पाकिस्तान ने एक बार फिर पठानकोट हमले के सबूत भी नकार दिए. पाकिस्तानी जांच टीम इससे साफ मुकर गई कि एयरबेस पर हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था. उसका कहना है कि जैश के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. जबकि हमले के हफ्ते भर बाद ही भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंप दिए थे कि हमले में जैश का ही हाथ है. तब भी उसने यह मानने से मना कर दिया था.

जानिए, डेडली कैसे बना भारत का दुश्‍मन, 5 घंटे की पूछताछ में क्या-क्या बताया?

अब तक 15 डोजियर सौंपे, कार्रवाई जीरो
भारत सरकार पाकिस्तान को सिर्फ मुंबई हमलों को लेकर अब तक 15 डोजियर सौंप चुकी है. इनमें हमलों के हैंडलर से लेकर साजिशकर्ता जकी उर रहमान लखवी तक के खिलाफ सबूत सौंपे. लेकिन किसी डोजियर पर पाकिस्तान ने कार्रवाई नहीं की. लखवी और हाफिज अब भी भारत के खिलाफ जहर उगलते खुले घूम रहे हैं.

Advertisement

हेडली ने गवाही में बताया PAK का यह सच

  • लश्कर ने पाकिस्तान की सरजमीं पर दो साल तक ट्रेनिंग दी.
  • ISI ने लश्कर के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रची.
  • हाफिद सईद के कई भाषणों के वीडियो दिखाकर उसे भड़काया.
  • आतंकी साजिद मीर ने बदले हुए नाम से उसका पासपोर्ट बनवाया.
  • वह 7 बार पाक से भारत आया और एक बार सऊदी अरब से.
  • 26/11 हमले के बाद भी लाहौर से एक बार फिर मुंबई आया.
  • 26/11 से पहले दो बार मुंबई में हमले की नाकाम कोशिश की.
जानिए, हेडली से कोर्ट में कौन-कौनसे सवाल पूछे गए और उसने क्या-क्या जवाब दिए?

और इस पर भी भारत ने क्या कहा?
गवाही के छह घंटे बीत जाने के बाद भी भारत सरकार की ओर से सिर्फ गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू का बयान आया. उन्होंने कहा कि इस गवाही से उन आतंकियों के बीच फर्क किया जा सकेगा जो अब तक इस नाम पर बच जाते थे कि इन्हें पाकिस्तान का समर्थन हासिल नहीं है. अब स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर्स का अंतर साफ हो जाएगा. इससे हमारा केस मजबूत होगा और जांचकर्ताओं को मदद मिलेगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हेडली ने जो गवाही दी है उसे भारत सरकार नए डोजियर में शामिल कर सकती है.

लखवी है मुंबई हमलों का गुनहगार
भारत पाकिस्तान को इसके सबूत सौंप चुका है कि मुंबई हमलों का गुनहगार लखवी है. हालांकि उसे और छह अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान में उसके खिलाफ केस भी चला. लेकिन कुछ नहीं हुआ. बाद में उसे रिहा कर दिया गया.

Advertisement

हेडली की पूरी कहानीः क्या करते थे पिता, मां क्या थी और बेटा कैसे क्या बना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement