Advertisement

India Mobile Congress 2017: 5G, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और नए गैजेट्स. जानिए क्या रहा खास..

भारत में पहली बार इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हुई है. इसका आयोजन सेल्यूलर ऑपरेशन असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) करा रही है. यह दिन दिनों तक चलेगा और इस दौरान भारत सहित दूसरे देशों की कंपनियां अपनी टेक्नॉलॉजी और नए प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे.

IMC 2017 की शुरुआत IMC 2017 की शुरुआत
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आगाज हो चुका है और यह तीन दिन तक चलेगा. इसमें दुनिया भर से 300 से ज्यादा टेक्नॉलॉजी कंपनियों ने हिस्सा लिया है. क्वॉल्कॉम, मीडियाटेक, हुआवे, आईबीएम, नोकिया और सिस्को जैसी ग्लोबल कंपनियां इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं. इसके अलावा बीएसएनएल, एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आईडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने भी हिस्सा लिया.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कई तरह की तकनीकें देखने को मिलीं. एक तरफ जहां एक भारतीय कंपनी 300 रुपये का फोन बेच रही थी दो दूसरी तरफ नोकिया ने यहां 5G का डेमोंस्ट्रेशन स्टॉल लगाया था जहां 4,000Mbps की स्पीड दिखाई जा रही थी.  हम आपको इंडिनय मोबाइल कांग्रेस की खास बाते बताते हैं जो आज हमें देखने को मिलीं.

Advertisement

5G टेक्नॉलॉजी. Nokia, Huawei और Airtel

नोकिया, हुआवे, एयरटेल और क्वॉल्कॉम जैसी कंपनियां भारत में 5G तकनीक लाने की तैयारी में है. हमने हुआवे और नोकिया से इस बारे में बातचीत की है. हुआवे ने एयरटेल के साथ पार्टनर्शिप की है जिसके तहत 5G का ट्रायल किया जाएगा. नोकिया ने 5जी का कॉन्सेप्ट डेमोंस्ट्रेशन भी दिखाया है. इसके तहत 1.2Gbps की स्पीड मिल सकती है. नोकिया ने इसके लिए क्वॉल्कॉम का चिपसेट इस्तेमाल किया है. डेमोंस्ट्रेशन के दौरान आज तक को नोकिया ने दिखाया कि 5G स्पीड पर 102mb की फाइल .9 सेकंड्स में डाउनलोड हो सकती है.

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज हुआवे के अधिकारी ने आज तक से बातचीत में बताया है कि वो एयरटेल के साथ मिलकर आने वाले समय में भारत में 5G सर्विस लाने का काम करेंगे. इसके अलावा हम भारतीय बाजार के हिसाब से भी काम कर रहे हैं. हमारा मानना है कि 5G भारतीय कस्टमर्स और टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी काफी फायदे का सौदा होगा. 2020 तक हम भारतीय बाजार में 5G टेक्नॉलॉजी के साथ मजबूती से उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

MediaTek: बजट में प्रीमियम स्मार्टफोन वाले फीचर के लिए खास प्रोसेसर.

मीडियाटेक के कॉर्पोरेट सेल्स जेनेरल मैनेजर फिनबर मोइनिहान ने आज तक से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कि वो भारतीय बाजार के लिहाज से एक खास प्रोसेसर बनाया गया है. उन्होंने न्यू प्रीमियम सेग्मेंट की बात की, न्यू प्रीमियम से उनता मतलब वैसे बजट स्मार्टफोन से है जिसके फीचर्स प्रीमियम होते हैं. ऐसे ही  एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए एक नए प्रोसेसर MediaTek 6739 का भी उन्होंने ऐलान किया है. इसकी खासियत यह है कि इसके साथ दोनों सिम 4G LTE लगा सकेंगे. आम तौर पर सिर्फ एक स्लॉट में ही 4G सिम लगाने का ऑप्शन होता है खास तौर पर एंट्री लेवल स्मार्टफोन में.

मीडियाटेक के कंट्री हेड कुलदीम मलिक ने आज तक के कहा है कि चूंकि भारत में 4G का तेजी से प्रसार हो रहा है, इसलिए मीडियाटेक ने एक एंट्री लेवल यानी सस्ते स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर लॉन्च किया है. इससे कस्टमर को फायदा होगा, क्योंकि इस प्रोसेसर की वजह से कस्टमर्स को सस्ते में अच्छी डिस्प्ले और डुलएल एलटीई सिम सपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए कई भारतीय कंपनियों के साथ भी पार्टर्शिप शुरू की गई है जिसके जरिए न्यू प्रीमियम सेग्मेंट का स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

वोडाफोन और वीडियोकॉन ने मिलकर 4G सीसीटीवी कैमरा पेश किया है

दोनों कंपनियों ने मिलकर दावा किया है कि यह इंडस्ट्री का पहला 4G सीसीटीवी सॉल्यूशन है. इसके अलावा इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान 4G एनेबल्ड व्हीकल सर्विलांस किट और 4G सिम वाला सीसीटीवी कैमरा लॉन्च किया है जिसके लिए किसी दूसरी डिवाइस की जरूरत नहीं होती. इन कैमरों में दो तरह के हैं इनडोर और आउटडोर. यह किट वाइबरेशन रेजिसटें और शॉक प्रूफ है. इसमें 1.3 और 2 मेगापिक्सल कैमरे का ऑप्शन मिलेगा.

स्टैंडअलोन 4G कैमरा भी लॉन्च किया गया है जो 2 मेगापिक्सल का है और वाईफाई एनेबल्ड है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर इसकी मेमोरी को 64GB तक कर सकते हैं. यह वेदर प्रूफ कैमरा है जिसे आउटडोर यूज के लिए बनाया गया है. यह घर के अंदर भी यूज किया जा सकता है, जिसके लिए इसे अलग तरीके से डिजाइन किया गया है.

वीडियोकॉन के सीईओ अरविंद बाली ने कहा है कि हम इसके लिए वोडाफोन के साथ पार्टनर्शिप कर रहे हैं और पहला 4G CCTV लॉन्च कर रहे हैं. उनके मुताबिक किसी भी इंटरनेट ऑफ थिंग्स बेस्ड सॉल्यूशन के लिए कभी ना रूकने वाली टेक्नॉलॉजी की जरूरत होती है, और इसके लिए वोडाफोन हमारी पहली प्राथमिकता थी, क्योंकि कंपनी के पास ग्लोबल iOT का अनुभव है. अब सीसीटीवी सिर्फ घर और ऑफिस के लिए नहीं होंगे बल्कि इन्हें बस, ट्रेन, ट्रक, ट्यूब्स और कार में इंस्टॉल किया जा सकेगा. ट्रेडिशनल सीसीटीवी के लिए वाईफाई या केबल कनेक्टिविटी की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए सिर्फ 4G सिम की जरूरत होगी.

Advertisement

साधारण शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा सीसीटीवी कैमरा जिसके लिए आपको एडिशनल ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. इसे सिर्फ सिम के जरिए चलाया जा सकता है और आप इसे कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं.

300 रुपये का फोन

डीटेल भारत की ही कंपनी है जो इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान 300 रुपये का फोन का पर्दर्शन कर रही थी. यह बेसिक फीचर फोन है जिसमें एक सिम लगाया जा सकता है. इस फोन के स्टॉल के बाहर भारी भीड़ जुट गई और लोग इसे खरीदना चाहते थे. कंपनी इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बेच रही है और इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है. कंपनी के मुताबिक यह उनलोगों के लिए जिन्होंने कभी फोन यूज नहीं किया है. इसमें गाने सुने जा सकते हैं.

डीटेल के स्टॉल के पास खड़े लोगों ने इसकी वारंटी और सर्विस के बारे में पूछा. कंपनी का कहना है कि इसके सर्विस सेंटर भी हैं और 7 दिन में खराब होता है तो यह रिप्लेस हो जाएगा, जबकि इसके साथ एक साल की वारंटी दी जाएगी. इसमें सिर्फ एक 2जी सिम चल सकता है और यह मेक इन इंडिया के तहत बनाय गया है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉप क्लूज से खरीदा जा सकता है.

Advertisement

JioPhone केबल

भारत में पहली बार इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि यह इंटरनेशल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से अलग है  जिसे जीएसएमए आयोजित कराती है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) के तहत 3 दिन की मोबाइल पर्दर्शनी लगाई जाएगी. इसका आयोजन सेल्यूलर ऑपरेशन असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) करा रही है.

रिलायंस जियो ने 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेशा अंबानी भी मौजूद थे. जियो के स्टॉल में जियो फोन दिखाया जा रहा था. हमने आपको पहले ही इसका क्विक रिव्यू किया है. यहां जियो फोन के साथ जियो टीवी केबल दिखाया गया जिसे आम टीवी में लगाकर जियो फोन से कनेक्ट करके टीवी देख सकते हैं. 

स्प्रेडट्रम बाइक और कार ट्रैकिंग डिवाइस

स्प्रेडट्रम चीन की कंपनी है जो मोबाइल प्रोसेसर बनाती है. इस कंपनी ने यहां कई गैजेट्स पर्दर्शन के लिए रखे थे जिनमें से कार और बाइक ट्रैकर सबसे खास रहा. इस डिवाइस को कार या बाइक में लगा कर इसकी रियलटाइम ट्रैकिंग की जा सकती है. यह डिवाइस कार या बाइक में ही लगी बैटरी यूज करता है और इसे रियल टाइम ट्रैक करने के लिए इसमे जीएसएम सिम लगाया जाता है. इसे ऐप के जरिए ट्रैक कर सकते हैं और यह मोबाइल इंटरनेट से काम करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement