Advertisement

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 में भारत को पहली जीत दिलाएंगे विराट...

भारतीय टीम ने यूं तो दुनिया की सभी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक उसने कोई भी टी ट्वेंटी मुकाबला नहीं जीता है. भारत में दोनों टीमों के बीच अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

विराट कोहली की टीम विजय रथ पर सवार है और सीरीज दर सीरीज जीत दर्ज कर रही है.  अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी ट्वेंटी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरना है. यह मुकाबला तेज गेंदबाज अशीष नेहरा का भी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. लेकिन यह मुकाबला 'विराट टीम' के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अबतक कोई भी अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी मुकाबला नहीं जीत पाई है. ऐसे में कोहली एंड कंपनी नेहरा की विदाई  जीत के साथ करना चाहेगी.

Advertisement

क्या टीम इंडिया जीतेगी पहला टी-ट्वेंटी मुकाबला

भारतीय टीम ने यूं तो दुनिया की सभी टीमों के खिलाफ टी ट्वेंटी मुकाबलों में जीत  दर्ज की है और पहला टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप भी जीता है.  लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक उसने किसी भी टी ट्वेंटी मुकाबलें जीत दर्ज नहीं की.  भारत में दोनों टीमों के बीच अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी.  इसके अलावा न्यूजीलैंड में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए और दोनों में न्यूजीलैंड को जीत मिली. तटस्थ स्थानों की बात की जाए तो  दोनों के बीच एक मुकाबला हुआ है, उसमें भी न्यूजीलैंड को जीत मिली.  यानी दोनों के बीच अबतक कुल पांच टी ट्वेटी मुकाबले खेले गए जिसमें न्यूजीलैंड ही जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.

2017 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

Advertisement

साल 2017 में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत ने इस साल 7 मुकाबले खेले. जिसमें 4 जीते और 3 हारे. जीत का प्रतिशत 57.14 का रहा. वहीं न्यूजीलैंड ने चार टी ट्वेंटी मुकाबले खेले जिसमें उसे तीन में जीत दर्ज की और एक में हार, उसकी जीत का प्रतिशत रहा 75.00 का. ऐसे में जीत के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टीम इंडिया को दमदरा प्रदर्शन दिखाना होगा.

टी ट्वेंटी मुकाबलों में दोनों टीमों का प्रदर्शन

 भारत ने अबतक 85 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. जिसमें उसने 51 में जीत, 32 में हार मिली, दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला, जीत का प्रतिशत रहा 60 फीसदी. वहीं कीवी टीम ने 97 मुकाबलों में हिस्सा लिया 51 में जीत मिली, 44 में हार और दो का कोई नतीजा नहीं निकला, जीत का प्रतिशत रहा 52.58 फीसदी.  दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं टीम इंडिया अशीष नेहरा को जीत का तोहफा दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement