Advertisement

124 रनों से हारा PAK, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया. 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी. आखिरी बैट्समैन खेलने ही नहीं आया. जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया.

टीम इंडिया टीम इंडिया
केशवानंद धर दुबे
  • बर्मिंघम,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया. 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी. आखिरी बैट्समैन खेलने ही नहीं आया. जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया. भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए. भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला.

Advertisement

इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए.

इस टूर्नामेंट की 19 साल की हिस्ट्री में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 98 रन की थी, जो उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में केन्या के खिलाफ हासिल की थी. मैच में शानदार बैटिंग करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

विराट कोहली : विराट कोहली के मुताबिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए दस में नौ अंक. फील्डिंग में छह अंक. अगर इसे आठ या नौ अंक तक ले जाते हैं, तो टीम टूर्नामेंट में बहुत मजबूत है.

युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच: मैच के बाद युवराज सिंह ने कहा है कि रन बनाना हमेशा अच्छा होता है. हम सबने अच्छी बैटिंग की. ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी. विराट ने अच्छी बल्लेबाजी की. किस्मत साथ दी कि एक कैच छूटा और उसका फायदा उठाया. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस मैच से मिले भरोसा का फायदा श्रीलंका के खिलाफ मिलेगा.

विकेट ! इस बीच एक और विकेट गिर गया है. नौवां विकेट. इसी के साथ मैच खत्म. भारत ने मुकाबला जीत लिया है. पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे.

विकेट ! एक और विकेट गिरा. एक्स्ट्रा कवर में केदार जाधव ने कैच किया. आमिर आउट हुए हैं. पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा. आमिर नौ रन बनाकर आउट हुए, उमेश यादव को विकेट मिला.

33 वां ओवर : शादाब खान (14) और मोहम्मद आमिर (7) क्रीज पर भारत 162/7, बुमराह 5 ओवर में 23 रन देकर 0 विकेट.

32वां ओवर : शादाब खान (13) और मोहम्मद आमिर (5) क्रीज पर पाकिस्तान 159/7, उमेश यादव 7 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट.

Advertisement

31वां ओवर : शादाब खान (12) और मोहम्मद आमिर (2) क्रीज पर पाकिस्तान 154/7, रवींद्र जडेजा 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट.

30वां ओवर : शादाब खान (11) और मोहम्मद आमिर (1) क्रीज पर पाकिस्तान 152/7, हार्दिक पंड्या 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट.

विकेट! आउट. सरफराज अहमद आउट हो गए हैं. पिछली गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्होंने थर्ड मैन से गेंद को गाइड करने की कोशिश की. सीधा धोनी के हाथ में गेंद दे गए. पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है.

29वां ओवर : सरफराज अहमद (11) और शादाब खान (11) क्रीज पर पाकिस्तान 146/6, रवींद्र जडेजा 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट.

28वां ओवर : सरफराज अहमद (11) और शादाब खान (1) क्रीज पर पाकिस्तान 136/6, हार्दिक पंड्या 7 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट.

27वां ओवर : सरफराज अहमद (10) और इमाद वसीम (0) क्रीज पर पाकिस्तान 123/4, रवींद्र जडेजा 6 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट.

26वां ओवर : सरफराज अहमद (7) और मोहम्मद हफीज (33) क्रीज पर पाकिस्तान 131/4, हार्दिक पंड्या 6 ओवर में 35 रन देकर 0 विकेट.

25वां ओवर : सरफराज अहमद (6) और मोहम्मद हफीज (27) क्रीज पर पाकिस्तान 123/4, रवींद्र जडेजा 5 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट.

Advertisement

24वां ओवर : सरफराज अहमद (1) और मोहम्मद हफीज (26) क्रीज पर पाकिस्तान 117/4, उमेश यादव 6 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! ये आउट. कमाल की फील्डिंग. रवींद्र जडेजा अपने बाईं और दौड़े. एक एक्शन में थ्रो किया. शोएब मलिक क्रीज से बहुत दूर, सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए शोएब. पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा.

23वां ओवर : शोएब मालिक (15) और मोहम्मद हफीज (23) क्रीज पर पाकिस्तान 113/3, रवींद्र जडेजा 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट.

22वां ओवर : शोएब मालिक (9) और मोहम्मद हफीज (18) क्रीज पर पाकिस्तान 102/3, हार्दिक पंड्या 5 ओवर में 27 रन देकर 0 विकेट.

21वां ओवर : शोएब मालिक (0) और मोहम्मद हफीज (16) क्रीज पर पाकिस्तान 91/3, रवींद्र जडेजा 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! आउट. अजहर अली का विकेट मिला है. हार्दिक पांड्या ने कैच किया है. बड़ा विकेट मिला है भारत को, क्योंकि अजहर अर्ध शतक जमा चुके थे. 50 रन बनाकर आउट हुए. 65 गेंदों का सामना किया.

20वां ओवर : अजहर अली (49) और मोहम्मद हफीज (14) क्रीज पर पाकिस्तान 88/2, हार्दिक पंड्या 4 ओवर में 16 रन देकर 0 विकेट.

19वां ओवर : अजहर अली (49) और मोहम्मद हफीज (13) क्रीज पर पाकिस्तान 87/2, रवींद्र जडेजा 2 ओवर में 8 रन देकर 0 विकेट.

Advertisement

18वां ओवर : अजहर अली (49) और मोहम्मद हफीज (8) क्रीज पर पाकिस्तान 82/2, हार्दिक पंड्या 3 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.

17वां ओवर : अजहर अली (48) और मोहम्मद हफीज (6) क्रीज पर पाकिस्तान 79/2, रवींद्र जडेजा 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

16वां ओवर : अजहर अली (47) और मोहम्मद हफीज (4) क्रीज पर पाकिस्तान 76/2, हार्दिक पंड्या 2 ओवर में 12 रन देकर 0 विकेट.

15वां ओवर : अजहर अली (41) और मोहम्मद हफीज (2) क्रीज पर पाकिस्तान 67/2, उमेश यादव 5 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट.

14वां ओवर : अजहर अली (40) और मोहम्मद हफीज (0) क्रीज पर पाकिस्तान 64/2, हार्दिक पंड्या 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

13वां ओवर : अजहर अली (37) और मोहम्मद हफीज (0) क्रीज पर पाकिस्तान 61/2, उमेश यादव 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट.

विकेट !आउट. मिसफील्ड के बाद अगली गेंद पर बाबर आजम. सीधे पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा को कैच दे गए. बाबर आजम (8) उमेश यादव की बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच देकर आउट हो गए.

12 वां ओवर : अजहर अली (37) और बाबर आजम (4) क्रीज पर पाकिस्तान 57/1, जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 20 रन देकर 0 विकेट.

11वां ओवर : अजहर अली (36) और बाबर आजम (0) क्रीज पर पाकिस्तान 51/1, उमेश यादव 3 ओवर में 12 रन देकर 0 विकेट.

Advertisement

10वां ओवर : अजहर अली (36) और बाबर आजम (0) क्रीज पर भारत 51/1, बुमराह 3 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.

नौवां ओवर : अजहर अली (32) और बाबर आजम (0) क्रीज पर पाकिस्तान 47/1, भुवनेश्वर कुमार 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट.

विकेट! आउट. पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. शहजाद आउट हो गए हैं. दोनों बल्लेबाज लंबी चर्चा कर रहे हैं. उसके बाद रिव्यू न लेने का फैसला किया. भुवनेश्वर की गेंद अहमद शहजाद के पैड पर लगी. 12 रन बनाकर आउट हुए. 22 गेंदों का सामना किया.

आठवां ओवर : अजहर अली (24) और अहमद शहजाद (11) क्रीज पर पाकिस्तान 38/0, जसप्रीत बुमराह 2 ओवर में 11 रन देकर 0 विकेट.

सातवां ओवर : अजहर अली (19) और अहमद शहजाद (10) क्रीज पर पाकिस्तान 32/0, भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर में 14 रन देकर 0 विकेट.

छठा ओवर : अजहर अली (16) और अहमद शहजाद (8) क्रीज पर पाकिस्तान 27/0, जसप्रीत बुमराह 1 ओवर में 5 रन देकर 0 विकेट.

पांचवां ओवर : अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर पाकिस्तान 22/0, भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 9 रन देकर 0 विकेट.

पांचवां ओवर : अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर पाकिस्तान 22/0, भुवनेश्वर कुमार 2.5 ओवर में 9 रन देकर 0 विकेट.

Advertisement

चौथा ओवर : अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर पाकिस्तान 21/0, उमेश यादव 2 ओवर में 12 रन देकर 0 विकेट.

तीसरा ओवर : अजहर अली (7) और अहमद शहजाद (6) क्रीज पर पाकिस्तान 15/0, भुवनेश्वर कुमार 2 ओवर में 9 रन देकर 0 विकेट.

दूसरा ओवर : अजहर अली (3) और अहमद शहजाद (5) क्रीज पर पाकिस्तान 10/0, उमेश यादव 1 ओवर में 6 रन देकर 0 विकेट.

पहला ओवर : अजहर अली (2) और अहमद शहजाद (0) क्रीज पर पाकिस्तान 4/0, भुवनेश्वर कुमार 1 ओवर में 4 रन देकर 0 विकेट.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान को जीत के लिए 48 ओवर में चाहिए 324 रन, अहमद शहजाद और अजहर अली क्रीज पर है.

 

48वां ओवर : हार्दिक पंड्या (20) और विराट कोहली (81) क्रीज पर भारत 319/3, इमाद वसीम 9.1 ओवर में 66 रन देकर 0 विकेट.

47वां ओवर : हार्दिक पंड्या (1) और विराट कोहली (77) क्रीज पर भारत 296/3, हसन अली 10 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट.

विकेट! युवराज सिंह (53) को हसन अली ने एलबीडब्लू कर दिया.

46वां ओवर : युवराज सिंह (53) और विराट कोहली (67) क्रीज पर भारत 285/2, इमाद वसीम 8.1 ओवर में 43 रन देकर 0 विकेट.

45वां ओवर : युवराज सिंह (48) और विराट कोहली (52) क्रीज पर भारत 242/2, हसन अली 9 ओवर में 59 रन देकर 0 विकेट.

44वां ओवर : युवराज सिंह (39) और विराट कोहली (44) क्रीज पर भारत 247/2, वहाब रियाज 7.5 ओवर में 66 रन देकर 0 विकेट.

43वां ओवर : युवराज सिंह (37) और विराट कोहली (42) क्रीज पर भारत 242/2, हसन अली 8 ओवर में 42 रन देकर 0 विकेट.

42वां ओवर : युवराज सिंह (26) और विराट कोहली (41) क्रीज पर भारत 230/2, मोहम्मद आमिर 8 ओवर में 32 रन देकर 0 विकेट.

41वां ओवर : युवराज सिंह (20) और विराट कोहली (39) क्रीज पर भारत 222/2, हसन अली 7 ओवर में 30 रन देकर 0 विकेट.

40वां ओवर : युवराज सिंह (15) और विराट कोहली (35) क्रीज पर भारत 213/2, वहाब रियाज 7 ओवर में 62 रन देकर 0 विकेट.

39वां ओवर : युवराज सिंह (9) और विराट कोहली (34) क्रीज पर भारत 206/2, शादाब खान 10 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट.

38वां ओवर : युवराज सिंह (7) और विराट कोहली (32) क्रीज पर भारत 202/2, वहाब रियाज 6 ओवर में 55 रन देकर 0 विकेट.

37वां ओवर : युवराज सिंह (1) और विराट कोहली (30) क्रीज पर भारत 194/2, शादाब खान 9 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! रोहित शर्मा 91 रन बनाकर आउट हुए हैं . विकेटकीपर सरफराज ने स्टंप्स उड़ाए. अपील हुई है. थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने रोहित शर्मा को रन आउट दिया.

रोहित शर्मा ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई. वे 91 रन बनाकर आउट हुए. 119 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स भी लगाए. इससे पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी 71 बॉल पर पूरी की थी.

36वां ओवर : रोहित शर्मा (89) और विराट कोहली (28) क्रीज पर भारत 189/1, वहाब रियाज 5 ओवर में 47 रन देकर 0 विकेट.

35वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (27) क्रीज पर भारत 176/1, शादाब खान 8 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट.

34वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (25) क्रीज पर भारत 174/1, मोहम्मद आमिर 7 ओवर में 24 रन देकर 0 विकेट.

18:47 HRS : मैच शुरू हो चुका है. ओवरों की संख्या घटाकर 48 कर दी गई है.

18:03 HRS : बारिश दोबारा शुरू हो गई है. आमिर के ओवर की पहली गेंद के बाद मैच रोकना पड़ा है. कवर्स मैदान पर आ चुके हैं.

33वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (24) क्रीज पर भारत 173/1, हसन अली 6 ओवर में 21 रन देकर 0 विकेट.

32वां ओवर : रोहित शर्मा (76) और विराट कोहली (23) क्रीज पर भारत 171/1, मोहम्मद आमिर 6 ओवर में 23 रन देकर 0 विकेट.

31वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (17) क्रीज पर भारत 163/1, हसन अली 5 ओवर में 19 रन देकर 0 विकेट.

30वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (16) क्रीज पर भारत 162/1, मोहम्मद आमिर 5 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.

29वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (15) क्रीज पर भारत 161/1, शादाब खान 7 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट.

28वां ओवर : रोहित शर्मा (72) और विराट कोहली (13) क्रीज पर भारत 157/1, इमाद वसीम 8 ओवर में 43 रन देकर 0 विकेट.

27वां ओवर : रोहित शर्मा (70) और विराट कोहली (5) क्रीज पर भारत 147/1, शादाब खान 6 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट.

26वां ओवर : रोहित शर्मा (67) और विराट कोहली (2) क्रीज पर भारत 141/1, इमाद वसीम 7 ओवर में 33 रन देकर 0 विकेट.

25वां ओवर : रोहित शर्मा (65) और विराट कोहली (1) क्रीज पर भारत 138/1, शादाब खान 5 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! आउट. गेंद फुलटॉस थी. शिखर धवन सीधे मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े फील्डर के हाथ में दे गए. 18 साल के युवा स्पिनर शादाब खान को विकेट मिला. अजहर ने कैच किया 68 पर आउट हुए शिखर धवन. अपनी पारी में धवन ने 6 चौके और 1 छक्के लगाए.

24वां ओवर : शिखर धवन(68) और रोहित शर्मा(63) क्रीज पर भारत 135/0, शोएब मलिक 2 ओवर में 10 रन देकर 0 विकेट.

23वां ओवर : शिखर धवन (63) और रोहित शर्मा (62) क्रीज पर भारत 129/0, शादाब खान 4 ओवर में 28 रन देकर 0 विकेट.

22वां ओवर : शिखर धवन(61) और रोहित शर्मा(60) क्रीज पर भारत 125/0, शोएब मलिक 1 ओवर में 4 रन देकर 0 विकेट.

21वां ओवर : शिखर धवन (59) और रोहित शर्मा (58) क्रीज पर भारत 121/0, शादाब खान 3 ओवर में 24 रन देकर 0 विकेट.

20वां ओवर : शिखर धवन(51) और रोहित शर्मा(55) क्रीज पर भारत 110/0, वहाब रियाज 4 ओवर में 34 रन देकर 0 विकेट.

19वां ओवर : शिखर धवन (36) और रोहित शर्मा (55) क्रीज पर भारत 95/0, शादाब खान 2 ओवर में 13 रन देकर 0 विकेट.

18वां ओवर : शिखर धवन(36) और रोहित शर्मा(47) क्रीज पर भारत 87/0, वहाब रियाज 3 ओवर में 19 रन देकर 0 विकेट.

17वां ओवर : शिखर धवन (35) और रोहित शर्मा (45) क्रीज पर भारत 84/0, शादाब खान 1 ओवर में 5 रन देकर 0 विकेट.

16वां ओवर : शिखर धवन(33) और रोहित शर्मा(42) क्रीज पर भारत 79/0, वहाब रियाज 2 ओवर में 16 रन देकर 0 विकेट.

15वां ओवर : शिखर धवन(27) और रोहित शर्मा(36) क्रीज पर भारत 66/0, हसन अली 4 ओवर में 18 रन देकर 0 विकेट.

14वां ओवर : शिखर धवन(26) और रोहित शर्मा(33) क्रीज पर भारत 62/0, वहाब रियाज 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

13वां ओवर : शिखर धवन(25) और रोहित शर्मा(31) क्रीज पर भारत 59/0, हसन अली 3 ओवर में 14 रन देकर 0 विकेट.

12वां ओवर : शिखर धवन(23) और रोहित शर्मा(30) क्रीज पर भारत 55/0, इमाद वसीम 6 ओवर में 30 रन देकर 0 विकेट.

11वां ओवर : शिखर धवन(21) और रोहित शर्मा(29) क्रीज पर भारत 52/0, हसन अली 2 ओवर में 11 रन देकर 0 विकेट.

दसवां ओवर : शिखर धवन(20) और रोहित शर्मा(25) क्रीज पर भारत 46/0, इमाद वसीम 5 ओवर में 27 रन देकर 0 विकेट.

16:25 HRS : अच्छी खबर है, बारिश रुक चुकी है और 10 मिनट में खेल शुरू होगा. ओवरों में कटौती नहीं हुई है.

16:12 HRS: कवर्स हट गए हैं. अंपायर कुमार धर्मसेना और मराइस इरासमस मैदान पर इंस्पेक्शन के लिए आए.

15:41 HRS : बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा है. थोड़ी देर पहले धूप खिली हुई थी लेकिन पिछले 15 मिनट में अचानक बादल आए हैं और अब बरसात की वजह से मैच रुक गया.

नौवां ओवर : शिखर धवन(12) और रोहित शर्मा(24) क्रीज पर भारत 37/0, हसन अली 1 ओवर में 5 रन देकर 0 विकेट.

आठवां ओवर : शिखर धवन(11) और रोहित शर्मा(20) क्रीज पर भारत 32/0, इमाद वसीम 4 ओवर में 18 रन देकर 0 विकेट.

सातवां ओवर : शिखर धवन(7) और रोहित शर्मा(19) क्रीज पर भारत 27/0, मोहम्मद आमिर 4 ओवर में 14 रन देकर 0 विकेट.

छठा ओवर : शिखर धवन(6) और रोहित शर्मा(14) क्रीज पर भारत 21/0, इमाद वसीम 3 ओवर में 13 रन देकर 0 विकेट.

पांचवां ओवर : शिखर धवन(5) और रोहित शर्मा(9) क्रीज पर भारत 15/0, मोहम्मद आमिर 3 ओवर में 8 रन देकर 0 विकेट.

चौथा ओवर : शिखर धवन(4) और रोहित शर्मा(4) क्रीज पर भारत 9/0, इमाद वसीम 2 ओवर में 7 रन देकर 0 विकेट.

तीसरा ओवर : शिखर धवन(2) और रोहित शर्मा(2) क्रीज पर भारत 5/0, मोहम्मद आमिर 2 ओवर में 2 रन देकर 0 विकेट.

दूसरा ओवर : शिखर धवन(2) और रोहित शर्मा(0) क्रीज पर भारत 3/0 , इमाद वसीम 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

पहला ओवर : शिखर धवन(0) और रोहित शर्मा(0) क्रीज पर भारत 0/0 , मोहम्मद आमिर 1 ओवर में 0 रन देकर 0 विकेट.

प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान:
अहमद शहजाद , अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज खान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम,मोहम्मद आमिर,हसन अली, वहाब रियाज और शादाब खान.

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement