Advertisement

जानिए आखिर भारत-PAK मैच में टीम इंडिया के जीतने पर क्या होगा असर?

पिछले 10 साल में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा कहीं भारी रहा है. टीम इंडिया ने पाक के खिलाफ 19 में से 11 मैच जीते हैं. अगर बात की जाए पिछले 10 वनडे मैचों में भारत ने 6 मैच अपने नाम किए जबकि पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान भारत बनाम पाकिस्तान
केशवानंद धर दुबे
  • बर्मिंघम ,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में आज एजबेस्टन स्टेडियम बर्मिंघम में इस टूर्नामेंट का महामुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. जिसमें चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. एजबेस्टन में जो कुछ भी हो, शानदार माहौल तो होगा ही. फुल हाउस होगा, मंत्रमुग्ध करने वाला खेल होगा. ड्रामा, दिल की धड़कने रोकने वाले लम्हे होंगे और साथ में कुछ हीरो और कुछ विलेन भी मैच से मिलेंगे. लेकिन अगर बात की जाए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तो टीम इंडिया का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी है.

Advertisement

अगर भारत जीता तो
अगर टीम इंडिया रविवार को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है तो उसकी सेमीफइनल में पहुंचने की राह और आसान हो जाएगी. क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को अपने अगले दो मुकाबले श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने हैं ऐसी सूरत में टीम इंडिया को सेमीफइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत दर्ज करनी होगी.

लेकिन दूसरी ओर अगर पाकिस्तान ये मैच हार जाता है तो उसकी सेमीफइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तान को अपने अगले दो मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने है. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के मौसम को देखते हुए अगर एक मैच भी बारिश से धुल गया तो सेमीफानल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.

भारत के पास है बराबरी का मौका
पाकिस्तान ने बर्मिंघम में साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराया था. इसके साथ बाद 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मैच में भी पाकिस्तान फिर से 54 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा. लेकिन साल 2013 में भारत ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में आठ विकेट से शिकस्त देकर बढ़त को 2-1 पर ला दिया. अगर भारत रविवार को ये मैच जीत लेता है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के जीत के रिकॉर्ड की बराबरी 2-2 से कर लेगा.

Advertisement

पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखेगा भारत
पिछले 10 साल में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा कहीं भारी रहा है. टीम इंडिया ने पाक के खिलाफ 19 में से 11 मैच जीते हैं. अगर बात की जाए पिछले 10 वनडे मैचों में भारत ने 6 मैच अपने नाम किए जबकि पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच दस वनडे मैच भी 9 साल में खेले जा सके. इसलिए इस मौके का इंतजार दोनों टीमों के करोड़ों फैंस जुनून के साथ कर रहे हैं.

एक नजर डालते हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 सालों में खेले गए वनडे मैचों के नतीजों पर:

क्र.स. 

टीम

साल

वेन्यू

विजेता

1

भारत बनाम पाकिस्तान

2007

गुवाहाटी

भारत

2

भारत बनाम पाकिस्तान

2007

मोहाली

पाकिस्तान

3

भारत बनाम पाकिस्तान

2007

कानपुर

भारत

4

भारत बनाम पाकिस्तान

2007

ग्वालियर

भारत

5

भारत बनाम पाकिस्तान

2007

जयपुर

पाकिस्तान

6

भारत बनाम पाकिस्तान

2008

ढाका

भारत

7

भारत बनाम पाकिस्तान

2008

ढाका

पाकिस्तान

8

भारत बनाम पाकिस्तान

2008

कराची

भारत

9

भारत बनाम पाकिस्तान

2008

कराची

पाकिस्तान

10

भारत बनाम पाकिस्तान

2009

सेंचुरियन

पाकिस्तान

11

भारत बनाम पाकिस्तान

2010

दामबुला

भारत

12

भारत बनाम पाकिस्तान

2011

मोहाली

भारत

13

भारत बनाम पाकिस्तान

2012

Advertisement

ढाका

भारत

14

भारत बनाम पाकिस्तान

2012

चेन्नई

पाकिस्तान

15

भारत बनाम पाकिस्तान

2013

कोलकाता

पाकिस्तान

16

भारत बनाम पाकिस्तान

2013

दिल्ली

भारत

17

भारत बनाम पाकिस्तान

2013

बर्मिंघम

भारत

18

भारत बनाम पाकिस्तान

2014

ढाका

पाकिस्तान

19

भारत बनाम पाकिस्तान

2015

एडिलेड

भारत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement