Advertisement

भारत-PAK फाइनल देखेंगे 32 करोड़ से ज्यादा फैंस, बनेगा रिकॉर्ड

इस महामुकाबले को लंदन के ओवल में बैठकर मैच देखने वालों के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अपने टीवी से चिपके रहेंगे.

क्रिकेट फैंस क्रिकेट फैंस
विश्व मोहन मिश्र
  • ओवल,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को सुपरफाइनल के दौरान दर्शक भी खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. इस महामुकाबले को लंदन के ओवल में बैठकर मैच देखने वालों के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अपने टीवी से चिपके रहेंगे.

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का अनुमान है कि इस मैच को पूरी दुनिया में करीब 32 करोड़ 40 लाख लोग देखेंगे. यदि ऐसा हुआ, तो यह क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाना वाला मुकाबला होगा.

Advertisement

 दरअसल, सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैच का रिकॉर्ड 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में बना था, जिसे 55 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा. दूसरे स्थान पर भारत और पाक के बीच खेला गया वर्ल्ड सेमीफाइनल है, जिसे 49 करोड़ 50 लाख लोगों ने देखा था.

आईसीसी मुकाबले, सबसे ज्यादा दर्शक

1. वर्ल्ड कप फाइनल 2011: 55 करोड़ 80 लाख दर्शक (भारत-श्रीलंका मैच)

2. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2011: 49 करोड़ 50 लाख दर्शक (भारत-पाक मैच)

3. चैंपियंस ट्रॉफी 2017: 32 करोड़ 40 लाख दर्शक (भारत-पाक मैच)

4. वर्ल्ड कप 2015: 31 करोड़ 30 लाख दर्शक ( भारत-पाक)

5. वर्ल्ड कप 2011: 30 करोड़ दर्शक (भारत-श्रीलंका)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement