
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए उसकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर की उलटी गिनती शुरु हो गई है. भारत में प्रवर्तन निदेशालय ने दुनिया के 6 देशों से कानूनी अपील की है कि वे अपने यहां दाऊद की तमाम संपत्ति को सीज कर ले. दाऊद पिछले 23 साल से हिंदुस्तान का मोस्ट वॉन्टेड है.
दाऊद पर कसेगा शिकंजा
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में बैठा है. लेकिन उसकी काली कमाई का धंधा कई देशों में फैला है. लेकिन अब उसके पाप की लंका में आग लगने वाली है. दाऊद के आतंक का धंधा उसकी काली कमाई की कब्र पर फलता-फूलता है. इसीलिए भारत सरकार ने उसके खजाने में आग लगाने के लिए एक बड़ा और नायाब कदम उठाया है.
6 देशों को भेजा लेटर रोगेटरी
दुनिया के जिन 6 देशों में दाऊद की बड़ी संपत्तियां हैं, उन तमाम नामी-बेनामी संपत्तियों को सीज करने के लिए ईडी ने उन देशों को कानूनी चिट्ठी भेजी है, जिसे कानूनी भाषा में लेटर रोगेटरी कहते हैं. गोपनीयता के कारण ईडी ने वो दस्तावेज तो नहीं दिए लेकिन ये खबर सौ फीसदी पक्की है कि प्रवर्तन निदेशालय ने क़ानून मंत्रालय को पत्र लिखकर दाऊद और उसके राजदारों की संपत्ति सील करने की अपील की है.
ब्रिटेन में है डॉन की अथाह संपत्ति
अभी ईडी ने जिन 6 देशों को दाऊद की संपत्ति को सीज करने के लिए लेटर रोगेटरी भेजा है, उनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, टर्की, साइप्रस और मोरक्को शामिल हैं. अब हम आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने छह देशों को जो कानूनी दस्तावेज भेजे हैं, उनमें दाऊद की किन-किन संपत्तियों का ब्योरा है. तो शुरुआत ब्रिटेन से-
01. लंदन के सेंट जॉन वुड्स रोड पर दाऊद का एक बड़ा गैराज है. इतना बड़ा कि उसमें कई दफ्तर चल सकें.
02. पॉश इलाके शेफर्ड्स बुश ग्रीन में भी दाऊद ने संपत्ति खरीदी है.
03. सेंट स्वीथिन्स लेन में दाऊद ने तीन संपत्तियां खरीदी हैं.
04. रोहैम्पटन हाई स्ट्रीट में दाऊद के कई दुकानें और अपार्टमेंट हैं लेकिन बेनामी.
05. दाऊद ने लैंसलॉट रोड, इलफोर्ड में दुकानें और अपार्टमेंट खरीद रखे हैं.
06. दाऊद ने टॉम्सवुड रोड, शिगवेल में भी संपत्ति में पैसा लगा रखा है.
07. हर्बर्ट रोड, हॉर्नचर्च, एसेक्स में भी दाऊद का निवेश है.
08. स्पाईटल स्ट्रीट, डार्टफोर्ड में दाऊद ने संपत्ति खरीदी है.
09. थॉर्नटन रोड, थॉर्नटन हीथ, क्रॉयडॉन का पता भी दाऊद के लिए अनजाना नहीं है.
10. रॉमफोर्ड, एसेक्स में भी दाऊद ने संपत्ति में पैसा लगा रखा है.
11. दाऊद ने रिचमॉन्ड रोड, इलफोर्ड में नए अपार्टमेंट खरीदे हैं.
12. वेकरिंग रोड, बार्किंग एसेक्स और एल्डरमास्टन पार्क, एल्डरमास्टन रीडिंग में भी दाऊद की संपत्तियां हैं.
13. ग्रेट सेंट्रल एवेन्यू, साउथ रूस्लिप में भी दाऊद की दो बेनामी संपत्तियों का पता चला है.
ब्रिटेन को दिए सारे सबूत
भारत ने ब्रिटेन को ये भी बताया है कि कैसे दाऊद दुबई और अफ्रीका के कुछ देशों की तरह ब्रिटेन को भी अंडरवर्ल्ड का नया अड्डा बनाना चाहता है. भारत ने सबूत के तौर पर ब्रिटेन को ये भी बताया है कि दाऊद ने ये संपत्तियां काले पैसे को सफेद बनाकर यानी नकली कंपनियां खड़ी करके बनाई है. इस नए LR में इन संपत्तियों की सेल डीड और एग्रीमेंट पेपर तक हैं, ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे. इतना ही नहीं मनी लॉन्ड्रिंग यानि काला पैसा जमा करने से जुड़े सबूत भी भारत ने दिए हैं ताकि ब्रिटेन सरकार दाऊद के सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर सके. तो 23 साल पहले हिंदुस्तान को खून के आंसू रुलाने वाले दाऊद के लिए बर्बादी की घंटी बज चुकी है.
टर्की में भी करोड़ों की संपत्ति
अब बात करते हैं टर्की की. जहां आयदिन शहर में जब दाऊद ने प्लॉट पर प्लॉट खरीदने शुरु कर दिए तो उसे अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसकी संपत्ति तक ईडी के हाथ पहुंच जाएंगे. टर्की में दाऊद की उन संपत्तियों का ब्यौरा भी ईडी के पास पहुंच चुका है. जिनकी सूची तुर्की की ख़ुफ़िया एजेंसी नेशनल सिक्यूरिटी आर्गेनाईजेशन को सौंपी गई है और वो भी बाकायदा उनकी कीमत के साथ. आयदिन शहर के साइप्रस वैली सितेसी में दाऊद की संपत्ति का ब्यौरा ये है-
प्लॉट नंबर 33...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 34...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 47...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 48...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 5...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 6...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 11...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 12...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 45...कीमत करीब 80 लाख रुपये
प्लॉट नंबर 46...कीमत करीब 80 लाख रुपये
ऑस्ट्रेलिया में भी संपत्ति
टर्की तो छोडिए, धरती की नई जन्नत बन चुके यूएई में भी दाऊद की तमाम संपत्तियां हैं, जहां तक भारत पहुंच चुका है. दाऊद की आंखों पर चढ़ी दौलत की हवस उसे पाकिस्तान में बैठे बैठे ऑस्ट्रेलिया तक ले गई. ईडी ने ऑस्ट्रेलिया को भी लेटर रोगेटरी भिजवाया है. साउद पोर्ट के रॉलिन्स स्ट्रीट में दाऊद के दो बड़े बडे प्लॉट हैं, जहां उसने होटल बना रखा है. वही इंपीरियल ट्रस्ट में भी उसके शेयर हैं.
दाऊद को दिवालिया बनाने की तैयारी
ईडी के कदम से साफ है कि हिंदुस्तान अब दाऊद को चैन से नहीं बैठने देगा. उसके काले कारोबार को तोड़कर ही हिंदुस्तान ने उसे दिवालिया बनाने की तैयारी कर रखी है. भारत ने संकेत दे दिया है कि दाऊद के लिए आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं. अगर 6 देशों ने भी दाऊद की संपत्ति को सीज कर लिया तो दाऊद इब्राहिम का काम तमाम समझिए.
परवेज़ सागर