Advertisement

रेलवे ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए विशेष कंपनी बनाई

रेलवे ने इस नई कंपनी का नाम 'नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड' रखा है.

पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है बुलेट ट्रेन पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है बुलेट ट्रेन
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST

हिंदुस्तान ने बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. रेलवे ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एक विशेष कंपनी (एसपीवी) स्थापित की है.

रेलवे ने इस नई कंपनी का नाम 'नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ' रखा है. बुलेट ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी होने की संभावना है. इस ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

Advertisement

दूरंतो से 7 घंटे का है सफर
वर्तमान में दूरंतो इन दो शहरों की दूरी करीब सात घंटे में पूरी करती है. इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 97,636 करोड़ रपये है और इसके 81 फीसदी हिस्से का वित्त पोषण जापान से ऋण के रूप में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement