Advertisement

परमाणु से बिजली पैदा करने में भारत 13वें स्थान पर

मौजूदा समय में पूरी दुनिया में भारत समेत ऐसे 31 देश हैं, जो परमाणु स्रोत से बिजली का उत्पादन करते हैं. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की पावर रिएक्टर सूचना प्रणाली (PRIS) द्वारा वर्ष 2014 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्पादन के लिहाज से भारत 13वें स्थान पर है.

संसद में दी गई परमाणु रिएक्टरों पर जानकारी संसद में दी गई परमाणु रिएक्टरों पर जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

मौजूदा समय में पूरी दुनिया में भारत समेत ऐसे 31 देश हैं, जो परमाणु स्रोत से बिजली का उत्पादन करते हैं. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की पावर रिएक्टर सूचना प्रणाली (PRIS) द्वारा वर्ष 2014 में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, उत्पादन के लिहाज से भारत 13वें स्थान पर है.

हालांकि, दुनियाभर में देशवार कार्यरत रिएक्टरों की संख्या के लिहाज से भारत 7वें पायदान पर है. परमाणु ऊर्जा की स्थापित क्षमता फिलहाल 5780 मेगावाट है, जिसके वर्ष 2019 तक बढ़कर 10080 मेगावाट हो जाने की आशा है. मौजूदा समय में निमार्णाधीन परियोजनाओं के पूरा होने पर ही यह संभव हो पाएगा.

Advertisement

सरकार ने 3400 मेगावाट की कुल क्षमता वाली दो और परियोजनाओं को मंजूरी दी है. स्वदेशी तकनीकों पर आधारित एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग से कई और परमाणु बिजली परियोजनाओं को भविष्य में लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है.

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री और कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement