Advertisement

धीमी हुई दुनिया के विकास की रफ्तार, IMF ने भारत को ठहराया जिम्मेदार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त के अनुमान को काफी घटा दिया है. वित्त वर्ष 2019-20 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़त दर महज 4.8 फीसदी रहेगी.

IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ से इंडिया टुडे ने की खास बातचीत IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ से इंडिया टुडे ने की खास बातचीत
aajtak.in
  • दावोस,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

  • आईएमएफ ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है
  • 2020 में वैश्विक वृद्धि में तेजी अभी काफी अनिश्चित बनी हुई है

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त के अनुमान को काफी घटा दिया है. वित्त वर्ष 2019-20  में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़त दर महज 4.8 फीसदी रहेगी. आईएमएफ ने कहा कि भारत और इसके जैसे अन्य उभरते देशों में सुस्ती की वजह दुनिया के ग्रोथ अनुमान को उसे घटाना पड़ा है. आईएमएफ ने दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक के दौरान इस अनुमान को जारी किया.

Advertisement

इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से खास बातचीत में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान में 80% की गिरावट के लिए भारत जिम्मेदार है. गोपीनाथ ने कहा कि हमने 2019 के लिए वैश्विक विकास 2.9 प्रतिशत और 2020 के लिए 3.3 प्रतिशत का अनुमान लगाया है, जो अक्टूबर के अनुमान से 0.1 प्रतिशत कम है.  इसका अधिकांश हिस्सा भारत के लिए हमारे डाउनग्रेड से आता है जो दोनों वर्षों के लिए काफी महत्वपूर्ण था.

यह पूछे जाने पर कि भारत में आर्थिक मंदी ने वैश्विक पूर्वानुमानों को किस हद तक प्रभावित किया है तो उन्होंने कहा 'सरल गणना कहती है कि ये 80 प्रतिशत से अधिक होगा.' भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त के अनुमान को घटाने के बारे में गोपीनाथ ने कहा कि भारत की पहली दो तिमाहियों के अनुमानों की तुलना में हम कमजोर थे. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में नरमी और ग्रामीण क्षेत्र की आय में कमजोर वृद्धि के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान कम किया गया है.

Advertisement

क्या रहेगा जीडीपी का हाल

आगे गोपीनाथ ने कहा कि वर्ष 2020 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़त 5.8 फीसदी और आगे 2021 में और सुधरकर 6.5 फीसदी रह सकती है. भारत की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने को लेकर गोनीनाथ ने कहा कि हम भारत को उभरते हुए देखते हैं. अगले वित्तीय वर्ष में महत्वपूर्ण रिकवरी आ रही है. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती एनपीए की समस्या को दूर किए बिना विकास को बढ़ावा देना है. गोपीनाथ ने यह भी कहा कि 2020 में वैश्विक वृद्धि में तेजी अभी काफी अनिश्चित बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement