Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हुए भारत-सेशेल्स सुरक्षा समझौते के कागजात!

हालांकि, इस बारे में किसी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बीते जनवरी को भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर सेशेल्स गए थे, जहां पर ये समझौता किया गया था. उसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.

सेशेल्स यात्रा के दौरान पीएम मोदी (फाइल) सेशेल्स यात्रा के दौरान पीएम मोदी (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

भारत और सेशेल्स के बीच हुए हाल ही में सुरक्षा समझौते इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. खबरों की मानें, इस समझौते के कुछ कागजात इंटरनेट पर यूट्यूब वीडियो के जरिए वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में कई कागजात, नक्शे और सारी सुविधाओं की जानकारी दिखाई गई है.

हालांकि, इस बारे में किसी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बीते जनवरी को भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर सेशेल्स गए थे, जहां पर ये समझौता किया गया था. उसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 2015 में इस समझौते को किया गया था, लेकिन 2018 में इसे एक बार फिर नए तरीके से कुछ बदलावों के साथ किया गया. इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कागजात और समझौते से जुड़े कुछ अंश भी शामिल हैं.

सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी ने देश की असेंबली में बयान दिया कि अभी उन्होंने भारत को किसी भी तरह की ज़मीन देने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भारत और सेशेल्स के संबंध चीन के हिंद महासागर में बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए काफी जरूरी हैं.

2015 में जो समझौता हुआ था, वह काफी बेसिक (प्राथमिक) था. जिसे 2018 में काफी बड़े पैमाने पर किया गया. नए समझौते में सभी तरह की डिटेल्स को शामिल किया गया है. उदाहरण के तौर पर 2015 में प्रोजेक्ट मोनिटरिंग की जो बैठक हुई उसे भारतीय प्रतिनिधि शामिल थे, लेकिन 2018 में जो बैठक हुई उसमें भारत और सेशेल्स दोनों तरफ से लोग शामिल थे.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी फरवरी में ही भारत और सेशेल्स ने साझा युद्धाभ्यास किया था. भारत और सेशल्स 2001 के बाद से इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन कर रहे हैं, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग और अंतर-क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से होता है.

युद्धभ्यास के दौरान खोज अभियान, बंधकों को बचाने का अभ्यास, एंटी-पायरेसी, उग्रवाद के माहौल की घटनाओं व अन्य समस्याओं के समाधान पर एक साथ मिलकर अभ्यास किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement