Advertisement

अफ्रीका को 5-1 से पीटकर पिछला रिकॉर्ड बदलने उतरेगी विराट एंड कंपनी

भारतीय टीम की नजरें आखिरी वनडे मैच भी जीतकर अपने रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी.

मार्करम और कोहली मार्करम और कोहली
तरुण वर्मा
  • सेंचुरियन,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने उतरेगी जबकि मेजबान का प्रयास प्रतिष्ठा बचाने का होगा.

भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज पहले ही 4-1 से जीत चुकी है. उसे एकमात्र हार जोहानिसबर्ग में बारिश से बाधित चौथे वनडे में मिली थी. पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान साउथ अफ्रीका से छीन लिया है.

Advertisement

बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं कप्तान कोहली

भारत उसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगा क्योंकि इसके बाद टी-20 सीरीज भी तुरंत होनी है. इस साल लंबे विदेशी सीजन को ध्यान में रखते हुए कप्तान विराट कोहली बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेंगे.

भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बाद से लगातार क्रिकेट खेला है, जिसमें 19 वनडे, छह टी-20 मैच और दो टेस्ट शामिल है. जसप्रीत बुमराह भी 20 वनडे और आठ टी-20 खेल चुके हैं. टेस्ट सीरीज खेलने से उनका कार्यभार और बढ़ गया. दोनों को आराम की जरूरत है.

भारत के वैकल्पिक तेज गेंदबाजों को भी आजमाना जरूरी है. श्रीलंका दौरे के बाद से भारत ने 20 वनडे खेले हैं और भुवनेश्वर-बुमराह की जोड़ी सिर्फ एक मैच में बाहर रही जो बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था.

Advertisement

टीम इंडिया की इन दोनों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है, लेकिन 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट दूसरों को भी आजमाना चाहेगा.

PHOTOS: आखिरी ODI में इन 4 धुरंधरों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका

रिजर्व गेंदबाजों को मिलेगा मौका

मोहम्मद शमी ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ तीन वनडे खेले हैं. चोट से लौटने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला.

मौजूदा टीम में चौथे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो वनडे ही खेले हैं. भारत को भुवनेश्वर और बुमराह से आगे भी तेज आक्रमण के बारे में सोचना होगा.

कमजोर मिडिल ऑर्डर का क्या होगा हल ?

मिडिल ऑर्डर पर भी गौर करने की जरूरत है. इस सीरीज में चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक अर्धशतक बना है. अजिंक्य रहाणे ने डरबन में अर्धशतक बनाया जबकि एम एस धोनी ने वांडरर्स पर 43 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत को बढ़िया पारी में नहीं बदल सके. रहाणे नंबर चार पर विफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या चार मैचों में 26 रन ही बना सके. भारत के लिए टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका.

Advertisement

मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है. भारतीय टीम ने आज अभ्यास नहीं किया.

साउथ अफ्रीका के पास आखिरी मौका

साउथ अफ्रीका आखिरी मैच जीतकर टी-20 सीरीज में बढ़े हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले कई शीर्ष गेंदबाजों को आराम दिया गया और कैगिसो रबाडा, मोर्नी मोर्कल, इमरान ताहिर , लुंगी एंगिडि के पास छाप छोड़ने का यह आखिरी मौका है.

अब तक टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कुल 8 मैच में जीत दर्ज की है. अब भारतीय टीम की नजरें आखिरी वनडे मैच भी जीतकर अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी.

टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में वनडे जीत

1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 11 दिसंबर 1992 - सेंचुरियन  - भारत 4 विकेट से जीता

2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 19 दिसंबर 1992 - ईस्ट लंदन  - भारत 5 विकेट से जीता

3. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 15 जनवरी 2011 - जोहानिसबर्ग  - भारत 1 रन से जीता

4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 18 जनवरी 2011 - केपटाउन  - भारत 2 विकेट से जीता

5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 1 फरवरी 2018 - डरबन  - भारत 6 विकेट से जीता

Advertisement

6. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 4 फरवरी 2018 - सेंचुरियन  - भारत 9 विकेट से जीता

7. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 7 फरवरी 2018 - केपटाउन  - भारत 124 रन से जीता

8. भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 13 फरवरी 2018 - पोर्ट एलिजाबेथ  - भारत 73 रन से जीता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement