Advertisement

बारिश ने केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया के जीत के दरवाजे खोल दिए?

हार्दिक पंड्या द्वारा खेली गई 93 रनों की पारी और तीसरे दिन हुई जोरदार बारिश ने केपटाउन टेस्ट के सभी समीकरण बदल कर रख दिए हैं.

विराट ब्रिगेड विराट ब्रिगेड
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या द्वारा खेली गई 93 रनों की पारी और तीसरे दिन हुई जोरदार बारिश ने इस टेस्ट मैच के सभी समीकरण बदल कर रख दिए हैं. एक समय टीम इंडिया पर यह मैच हारने का खतरा था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.

साउथ अफ्रीका की टीम भारत से 142 रन आगे है और उसके 8 विकेट अभी बाकी हैं. इस लिहाज से केपटाउन टेस्ट का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक साबित होने वाला है. टीम इंडिया के लिहाज से वह चौथे दिन साउथ अफ्रीका के बाकी बचे 8 विकेट जल्द से जल्द हासिल करना चाहेगी.

Advertisement

ऐसे बनेगा मौका

तीसरे दिन हुई जोरदार बारिश के बाद चौथे दिन अगर भारतीय गेंदबाज न्यूलैंड्स की पिच पर साउथ अफ्रीका को 200 और रन देकर ऑलआउट करने में कामयाब रहते हैं, तो टीम इंडिया को 350 रन के करीब का लक्ष्य मिलेगा. हालांकि यह चुनौती भी इतनी आसान नहीं होगी.

BCCI ने टीम इंडिया की वैग्स के लिए किया था यह इंतजाम, COA ने फेरा पानी

केपटाउन में चेज हुआ है 300+ रन का टारगेट

चुनौती आसान भले ही न हो लेकिन मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि केपटाउन में इससे पहले भी 300+ रन का स्कोर चेज हुआ है. साल 2002 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में रिकी पोंटिंग (100) और मैथ्यू हेडन (96) की शानदार पारियों की बदौलत 331 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

Advertisement

विराट एंड कपनी को जरूर कंगारुओं की उस पारी से भरोसा मिलेगा. वैसे भी टीम इंडिया के तेवरों से साफ नजर आ रहा है कि वह 350 रन के करीब का लक्ष्य मिलने के बाद ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement