Advertisement

तीसरा वनडे आज: खौफ में दक्षिण अफ्रीका, भारतीय स्पिन से निपटने के लिए की तैयारी

अफ्रीका बल्लेबाजों ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करने की पहल की.

हाशिम अमला हाशिम अमला
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय स्पिन का खौफ हावी है. सीरीज के तीसरे वनडे से पहले मंगलवार को मेजबान टीम ने स्पिन पर अभ्यास किया. टीम ने कलाई के पांच स्पिनरों को नेट पर बुलाया. अफ्रीका बल्लेबाजों ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करने की पहल की.

दरअसल, कुलदीप यादव और चहल पहले दो मैचों में कुल 13 विकेट ले चुके हैं . तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने कहा कि टीम का प्रदर्शन अभी तक अस्वीकार्य रहा है. उन्होंने कहा ,‘यह स्वीकार्य नहीं है. भारतीय टीम मजबूत है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को हराया है और वह जबर्दस्त फॉर्म में है. हम अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं.’

Advertisement

अपने घर में सबसे सस्ते में ढेर हुई अफ्रीकी टीम, चहल-कुलदीप का नहीं मिला तोड़

लगातार दो जीत से उत्साहित टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगी. बुधवार को केपटाउन में मौजूदा सीरीज का तीसरा वनडे खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा. भारत ने डरबन और सेंचुरियन में पहले दो वनडे में क्रमश: 6 और 9 विकेट से आसान जीत दर्ज कर मेजबान टीम की चुनौती ध्वस्त की थी.

अफ्रीकी धरती पर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, चाहिए जीत की हैट्रिक

भारतीय टीम की नजरें पहली बार दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में तीन मैच जीतकर इतिहास रचने पर टिकी हैं. दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई है. मेहमान टीम ने 1992-90 में सात मैचों की सीरीज 2-5 से गंवाई थी, जबकि 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 2-3 से हार गई थी. मौजूदा भारतीय टीम के स्तर को देखते हुए अगर इतिहास दोहराया जाता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी त्रासदी की तरह होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement