Advertisement

केपटाउन पिच: सूखे के कारण विकेट पर हो सकता है कम उछाल

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान न्यूलैंड्स की पिच पर ज्यादा उछाल का सामना नहीं करना पड़ेगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
विश्व मोहन मिश्र
  • केपटाउन ,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के दौरान न्यूलैंड्स की पिच पर शायद उस तरह के उछाल का सामना नहीं करना पड़े, जिसकी वे उम्मीद कर रहे हैं.

क्योंकि कई वर्षों में खराब सूखे ने मैदानकर्मियों के लिए घरेलू टीम के मुफीद पिच तैयार करने में मुश्किल पैदा की हैं. रिपोर्ट के अनुसार यहां लोगों को प्रत्येक दिन 87 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है.

Advertisement

बुमराह से और नहीं होता इंतजार, डेब्यू से पहले ही डाली WHITE जर्सी

न्यूलैंड्स में बोरहोल-वाटर सप्लाई प्रणाली है, लेकिन मैदानकर्मी इवान फ्लिंट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि चीजें पेचीदा हो सकती हैं.

उन्होंने कहा, ‘पिच पर हम आमतौर पर प्रत्येक दिन बोरहोल सप्लाई से पानी दे रहे हैं. लेकिन आउटफील्ड पर हमने एक हफ्ते में केवल दो बार ही पानी दिया है इसलिए यह थोड़ी सूखी होगी और उतनी हरी नहीं होगी जितनी हम इसे देखना चाहते थे.'

टीम इंडिया को फर्क नहीं पड़ता कि वह किसके खिलाफ खेल रही है: शास्त्री

फ्लिंट ने कहा, ‘चुनौती यह है कि हमें घास विकेट पर छोड़नी पड़ेगी, जो पतली घास है ताकि इसमें तेजी रहे. लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गेंद इतनी ग्रिप और टर्न नहीं करे.'

उन्होंने कहा, 'आदर्श रूप से हमें सुबह में थोड़ी बारिश की जरूरत है और फिर दोपहर में धूप की. मुझे नहीं पता कि हमें इसे मिलने में कितने दिन लगेंगे.' क्यूरेटर को हालांकि फिर भी उम्मीद है कि वे सख्त उछाल भरी पिच तैयार कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement