Advertisement

T20 सीरीज: श्रीलंका के ख‍िलाफ टीम का ऐलान, कोहली नहीं खेलेंगे

भारत एशिया कप और टी20 विश्वकप से पहले नौ फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा.  पुणे में टी20 मैच के साथ सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद रांची में 12 फरवरी को दूसरा मैच खेला जाएगा. पहले यह मैच दिल्ली में प्रस्तावित था. तीसरा और अंतिम मैच 14 फरवरी को विशाखापत्तनम में होगा.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. खास बात यह है कि विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. दिल्ली के ऑलराउंडर पवन नेगी को टीम में शामिल किया गया है.

ये हैं भारतीय टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्व‍िन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और पवन नेगी.

Advertisement

दोपहर बाद होगा ऐलान
भारत एशिया कप और टी20 विश्वकप से पहले नौ फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा.  पुणे में टी20 मैच के साथ सीरीज की शुरुआत होगी. इसके बाद रांची में 12 फरवरी को दूसरा मैच खेला जाएगा. पहले यह मैच दिल्ली में प्रस्तावित था. तीसरा और अंतिम मैच 14 फरवरी को विशाखापत्तनम में होगा.

विश्वकप से पहले और भिड़ेंगे
टी20 विश्वकप 2014 फाइनल के बाद श्रीलंका और भारत की टीमें पहली बार क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में आमने सामने होंगी. श्रीलंका ने 2014 में भारत को हराकर टी20 विश्वकप पर कब्जा जमाया था. पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम नवंबर 2015 में टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम का दर्जा हासिल करने के बाद अपने तीसरे अंतरराष्ट्रीय और दूसरे टी20 मैच की मेजबानी करेगा. इसके बाद 24 फरवरी से बांग्लादेश में एशिया कप में दोनों टीमें एक साथ हिस्सा लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement