Advertisement

धर्मशाला में टीम इंडिया के गिरते रहे विकेट, बनते गए शर्मनाक रिकॉर्ड

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लकमल ने 10 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिनमें उनके 4 मेडन हैं,

लकमल में 10 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए लकमल में 10 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए
विश्व मोहन मिश्र
  • धर्मशाला,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार उतरी टीम इंडिया ने महज 29 रनों पर अपने 7 विकट गंवा दिए. शिखर धवन (0), रोहित शर्मा (2 रन), दिनेश कार्तिक (0), मनीष पांडे (2 ), डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर (9), हार्दिक पंड्या (10) और भुवनेश्वर कुमार (0) का विकेट गिरा. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लकमल ने 10 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिनमें उनके 4 मेडन हैं.

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा

16 रनों पर पहली बार टीम इंडिया ने गंवाए 5 विकेट

सबसे कम रनों पर टीम इंडिया के 5 विकेट गिरने की बात करें, तो उसने अपने वनडे इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. उनसे 16 रन पर 5 विकेट गंवाकर 34 साल पुराना अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. इससे पहले 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच (टनब्रिज वेल्स) में 17 रन पर 5 विकेट खो दिए थे, लेकिन कपिल देव ने 175 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रचा था.

भारतः न्यूनतम स्कोर पर 5 विकेट

16 रन विरुद्ध श्रीलंका, धर्मशाला, 2017

17 रन विरुद्ध जिम्बाब्वे, टनब्रिज वेल्स,1983

27 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी, 2009

27 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज, टोरंटो, 1999

29 रन विरुद्ध पाकिस्तान, चेन्नई, 2012

28 रनों पर पहली बार टीम इंडिया ने गंवाए 6 विकेट

Advertisement

भारतः न्यूनतम स्कोर पर 6 विकेट

28 रन विरुद्ध श्रीलंका, धर्मशाला, 2017

39 रन विरुद्ध श्रीलंका, शारजाह, 2000

39 रन विरुद्ध न्यूजीलैंड, बुलावायो, 2005

42 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज, टोरंटो, 1999

43 रन विरुद्ध इंग्लैंड ओवल, 1982

29 रनों पर पहली बार टीम इंडिया ने गंवाए 7 विकेट

भारतः न्यूनतम स्कोर पर 7 विकेट

29 रन विरुद्ध श्रीलंका, धर्मशाला, 2017

43 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज, टोरंटो, 1999

43 रन विरुद्ध न्यूजीलैंड, बुलावायो, 2005

44 रन विरुद्ध श्रीलंका, शारजाह, 2000

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement