Advertisement

भारत में इसलिए फिसड्डी हैं 'श्रीलंकाई चीते', आंकड़े कहते हैं ऐसा

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने अपनी धरती पर जो 10 टेस्ट मैच जीते हैं, उनमें 8 बार तो पारी से.

मैथ्यूज और चांडीमल मैथ्यूज और चांडीमल
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

श्रीलंकाई टीम भारत में अब तक 17 टेस्ट खेल चुकी है, लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली. श्रीलंका ने भारत में पहला टेस्ट 1982 में खेला था. यानी 35 साल में वह यहां जीत को तरस गई है.

LIVE: कोलकाता में बारिश के कारण नहीं हो सका टॉस, कवर से ढका हुआ है मैदान

इस दौरान भारत ने 10 टेस्ट मैच जीते, जबकि बाकी 7 ड्रॉ रहे. इन दोनों के बीच भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2009 में खेली गई थी. वैसे, श्रीलंका का यह 'रिकॉर्ड' न्यूजीलैंड से बहतर है. कीवी टीम को इंग्लैंड में जीत के लिए 28 टेस्ट तक इंतजार करना पड़ा था.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने अपनी धरती पर जो 10 टेस्ट मैच जीते हैं, उनमें 8 बार तो पारी से. 1994 में भारत ने श्रीलंका पर पारी से जीत की हैट्रिक लगाई थी.

कब-कब जीती भारतीय टीम-

1986: नागपुर, पारी और 106 रनों से

1987: कटक, पारी और 67 रनों से

1990 : चंडीगढ़, पारी और 8 रनों से

1994 : लखनऊ, पारी और 119 रनों से

1994 : बेंगलुरू, पारी और 95 रनों से

1994 : अहमदाबाद, पारी और 17 रनों से

2005 : दिल्ली, 188 रनों से

2005 : अहमदाबाद, 259 रनों से

2009 : कानपुर, पारी और 144 रनों से

2009: मुंबई, पारी और 24 रनों से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement