
दो दिनों के श्रीलंका दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को श्रीलंका में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-श्रीलंका के बीच व्यापार सरल होगा. इस दौरान भारत-श्रीलंका के चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पीएम मोदी ने कहा कि ट्रिंकोमली को पेट्रोलियम हब बनाने में भारत श्रीलंका की पूरी मदद करेगा इसके अलावा मोदी ने कहा कि मछुआरों की समस्या का जल्द से जल्द कुछ समाधान निकालना होगा.
मोदी ने कहा, 'भारत और श्रीलंका के बीच व्यापार सरल हो जाएगा. सामुद्रिक अर्थव्यवस्था पर ज्वॉइंट फोर्स होगी. नई दिल्ली से कोलंबो के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी और एयर इंडिया जल्द ही ये फ्लाइट शुरू करेगा.'
मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'ट्रिंकोमली को पेट्रोलियम हब बनाने के लिए भारत श्रीलंका की पूरी मदद करेगा. दोनों देशों के बीच पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. श्रीलंका में रामायण सर्किट ट्रेन चलेंगी जबकि श्रीलंका में बुद्ध सर्किट ट्रेन चलेंगी.'
मछुआरों की समस्या पर मोदी बोले, 'मछुआरों की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाना जरूरी है. समस्या बड़ी है और इसे सुलझाने में समय लगेगा. हमने इस समस्या पर बात की है और लंबे समय के लिए इसका समाधान निकालना होगा.'
मोदी ने साथ ही कहा कि इस साल के अंत में भारत-श्रीलंका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
इन चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षरः
राजनयिकों के लिए वीजा एग्जेम्प्शन
कस्टम्स कोऑपरेशन
टैगोर ऑडिटोरियम
यूथ एजुकेशन
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे कोलंबो पहुंचे. 28 साल बात कोई भारतीय प्रधानमंत्री श्रीलंका के दौरे पर गया है.